×

ऐसा किसने बोला मैं टाइगर की दोस्त से ज्यादा बनना चाहती हूँ?

दिशा ने बोला-"वो बहुत स्लो मोशन है, यार। मैं उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हूँ, और उन्हें बोल भी रही हूँ। उनको इम्प्रेस करने के लिए मैंने जिमनास्टिक्स सीखा और फिल्म भी की जिसमे मैं आग वाली रिंग में से फ्लिप कर रही हूँ। लेकिन वो अभी भी इम्प्रेस नहीं हुए हैं। अब और मैं क्या कर सकती हूँ?"

Roshni Khan
Published on: 1 Jun 2019 12:25 PM IST
ऐसा किसने बोला मैं टाइगर की दोस्त से ज्यादा बनना चाहती हूँ?
X

मुंबई: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। ये लोग आए दिन कभी किसी पार्टी, शादी में साथ नजर आते ही रहते है। लेकिन फिर भी दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है।

ये लुक्स और नेचर, दोनों में एक दूसरे को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट करते हैं।

ये भी देंखे:आज विश्व दूध दिवस, जाने क्या हैं इस बार की थीम और क्या हैं इसका इतिहास

लेकिन अब ये जोड़ी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलके बहार आने को तैयार है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। हाल ही में फिल्म भारत के प्रोमोशंस के दौरान, दिशा से उनके और टाइगर के रिलेशन के बारे में पुछा, तो दिशा ने कहा के वह टाइगर की दोस्त से ज़्यादा बनना चाहती हैं।

दिशा ने बोला-"वो बहुत स्लो मोशन है, यार। मैं उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हूँ, और उन्हें बोल भी रही हूँ। उनको इम्प्रेस करने के लिए मैंने जिमनास्टिक्स सीखा और फिल्म भी की जिसमे मैं आग वाली रिंग में से फ्लिप कर रही हूँ। लेकिन वो अभी भी इम्प्रेस नहीं हुए हैं। अब और मैं क्या कर सकती हूँ?"

ये भी देंखे:यहां लागू हुआ नया नियम, बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

उन्होंने आगे कहा- वो बहुत स्लो हैं, किसी को तो आगे रहकर बोलना पड़ेगा न। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैं दोस्ती से ज़्यादा चाहती हूँ। मैं उन्हें इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हूँ, लेकिन वो मान ही नहीं रहे हैं।

दिशा ने तो अपने दिल का हाल बता दिया लेकिन अब इंतज़ार है सिर्फ टाइगर के दिल का हाल जानने का।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story