×

अभी-अभी शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड, नहीं रहे ये दिग्गज डायरेक्टर

मशहूर फिल्म डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का निधन हो गया। जे ओम प्रकाश ने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में डायरेक्ट की हैं। जिनमें ‘आप की कसम, आया सावन झूम के, मिलन की बेला, आप की कसम, अपनापन और आदमी खिलौना है’ जैसी मूवी शामिल है।

Vidushi Mishra
Published on: 7 Aug 2019 1:23 PM IST
अभी-अभी शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड, नहीं रहे ये दिग्गज डायरेक्टर
X
अभी-अभी शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड, नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर

नई दिल्ली : मशहूर फिल्म डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का निधन हो गया। जे ओम प्रकाश ने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में डायरेक्ट की हैं। जिनमें ‘आप की कसम, आया सावन झूम के, मिलन की बेला, आप की कसम, अपनापन और आदमी खिलौना है’ जैसी मूवी शामिल है। ओम प्रकाश 92 साल में अलविदा कह गए।

यह भी देखें... लखनऊ एयरपोर्ट पर एक दूसरे से लिपटे नजर आये लव बर्ड्स सारा और कार्तिक

इस बात की खबर एक्टर दीपक पाराशर ने ट्वीट करके दिया। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा कि, मेरे प्रिय अंकल श्री जे ओम प्रकाश का एक घंटे पहले निधन हो गया। उनका भारतीय सिनेमा में योगदान एक उपहार है जो वो हमारे लिए छोड़ गए। ये तस्वीर कुछ महीने पहले ली है जब मैं उन्हें देखने गया था। ओम शांति।

जे ओम प्रकाश 24 जनवरी 1927 को पंजाब में जन्में थे। उन्होंने कई सारी मूवी का निर्देशन किया है। उन्होंने आप की कसम से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। जिसमें राजेश खन्ना और मुमताज मुख्य किरदार में नजर आये थे।

यह भी देखें... बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

एक्टर ऋतिक रोशन अपने नाना (जे ओम प्रकाश) के बेहद करीब थे। हाल ही में अपनी फिल्म सुपर 30 की रिलीज के प्रमोशन के दौरान ऋतिक ने खुलासा किया था कि उनके नाना उनके सुपर शिक्षक हैं।

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- "मायसुपर टीचर। मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डेडा कहता हूं, उन्होंने मुझे अपने जीवन के हर पड़ाव पर बहुत कुछ सिखाया है। जिसे मैं अब अपने बच्चों के साथ साझा करता हूं। उन्होंने मुझे मेरी कमजोरी से लड़ना सिखाया।"



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story