×

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

भारत की पूर्व विदेश मंत्री और विराट शख्सियत सुषमा स्वराज का बीती देर रात दिल्ली के एम्‍स में निधन हो गया। पूरे देश के लिए जहां कल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएं जाने की खुशी थी, वहीं कुछ देर बाद गम में बदल गया पूरा समा।

Vidushi Mishra
Published on: 7 Aug 2019 11:07 AM IST
बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल
X
बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

नई दिल्ली : भारत की पूर्व विदेश मंत्री और विराट शख्सियत सुषमा स्वराज का बीती देर रात दिल्ली के एम्‍स में निधन हो गया। पूरे देश के लिए जहां कल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएं जाने की खुशी थी, वहीं कुछ देर बाद गम में बदल गया पूरा समा। कौन जानता था कि जो इस फैसले को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि समझ रहा, वहीं कुछ देर बाद दुनिया से विदा हो जाएगा।

यह भी देखें... अलविदा सुषमा : निधन के 1 घंटे पहले ये थे दीदी के आखिरी बोल

पूरे देश में गम के बादल छाए हुए हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए ज्यादा दुख की बात है। क्‍योंकि दिल्ली ने एक साल से कम समय में ही अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिए हैं। जिनमें दो महिला मुख्‍यमंत्री हैं। आपको बता दें, सुषमा स्वराज अक्टूबर से दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थी।

1 साल पहले पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक गुरू अटल को खोया

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

आपको बता दें कि 1 साल ऐसा ही भावुक समय था जब बीजेपी के सबसे जाने-माने नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। ये पल भी ऐसा था जब पीएम मोदी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे और भावुक हो गए थे। आज भी ऐसा ही पल फिर से आ गया जब प्रधानमंत्री ने खास नेता को खो दिया है।

यह भी देखें... अलविदा सुषमा स्वराज: इन 10 बातों के लिए हमेशा की जाएंगी याद

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

3 महीने पहले मनोहर पर्रिकर ने भी दुनिया को अलविदा कह पीएम को दिया था झटका

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

17 ‎मार्च 2019 को पूरा देश रोया था, जब गोवा के पूर्व मुुख्यमंत्री और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मनोहर पर्रिकर एक अच्छे नेता होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के काफी करीबी भी माने जाते थे। और शायद यहीं वजह थी कि इनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए थे।

यह भी देखें... आखिरी लम्हों में प्रधानमंत्री को किया था याद, इन लोगों ने जताया शोक

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल

अब सुषमा स्वराज को खोने के बाद पीएम मोदी हुए भावुक

अब सुषमा स्वराज को खोने के बाद पीएम मोदी हुए भावुक अब सुषमा स्वराज को खोने के बाद पीएम मोदी हुए भावुक

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स मे बीती रात निधन हो गया। सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी उनके घर पहुंचे। पीएम मोदी सुषमा का शव देखते ही भावुक हो गए। सुषमा स्वराज को श्रध्दांजलि देकर उनके परिवार वालों से मिलकर मोदी भावुक हुए।

यह भी देखें... सुषमा जी के अंतिम दर्शन के लिए सीएम योगी पहुंच रहें दिल्ली के भाजपा कार्यालय

बेहद दुखद 1 साल: मोदी को अकेला छोड़ गए ये दिग्गज नेता, भावुक रहे ये पल



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story