×

क्या आपने देखा विराट-अनुष्का को योगा करते, ये तस्वीरें तेजी से हुई वायरल

अनुष्का शर्मा की डिलिवरी जनवरी में होने वाली हैं तो सीरीज के बीच में वापस भारत लौटेंगे। विराट से पूछा गया कि आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है, तो उन्होने कहा कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है।'

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 2:41 PM IST
क्या आपने देखा विराट-अनुष्का को योगा करते, ये तस्वीरें तेजी से हुई वायरल
X
क्या आपने देखा विराट-अनुष्का को योगा करते, ये तस्वीरें तेजी से हुई वायरल

मुम्बई: बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना बेबी पंप कि फोटोज शेयर करती नजर आती है। अब अनुष्का ने योगा करते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें उनके साथ पति विराट कोहली नजर आ रहे हैं। फोटो में अनुष्का शर्मा शीर्षासन करती हुई दिखा रही है। और इस तस्वीर में विराट कोहली अनुष्का शर्मा की योग करने में सहायता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा इस फोटो को शेयर करते होते कैप्शन में लिखती हैं कि यह फोटो कुछ दिन पुरानी हैं।

शीर्षासन में मदद करते दिखे विराट

फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे कठिन योगा है। मेरी जिंदगी में योगा बहुत अहमियत रखता है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी। शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं एक्सट्रा सेफ्टी के लिए। यह मेरे योग टीचर ईफा श्रॉफ की देखरेख में कर रही और मैं बहुत खुश की प्रेग्नेसी के समय भी योग कर रही हूँ।

virat anushka

ये भी पढ़ें : आदित्य-श्वेता की शादी: यहां होंगी रस्में, जानिए कौन-कौन होगा शामिल

सीरीज छोड़ कर वापस आएंगे विराट

अनुष्का शर्मा कि वर्कफ्रंट की बात करे तो उनको फिल्म 'जीरो' में दिखाई देखा गया था। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं किया। अनुष्का बेबी के होने के बाद वह नए प्रोजेक्ट्स साइन करेंगी। विराट कोहली इस समय क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। अनुष्का शर्मा की डिलिवरी जनवरी में होने वाली हैं तो सीरीज के बीच में वापस भारत लौटेंगे। विराट से पूछा गया कि आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है, तो उन्होने कहा कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है।'

ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष: 30 भाषाओं में गीत गा चुके हैं उदित नारायण, ऐसा है अब तक का सफर

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story