×

एप्पल ने लॉन्च किया 16 इंच वाला MacBook Pro, जानें क्या होगा खास

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल बड़ी स्क्रीन और एक नए कीबोर्ड वाला MacBook Pro लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए मैकबुक प्रो को बुधवार 13 नवंबर लॉन्च किया। एप्पल के इस MacBook Pro में 16 इंच की स्क्रीन है।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Nov 2019 7:51 PM IST
एप्पल ने लॉन्च किया 16 इंच वाला MacBook Pro, जानें क्या होगा खास
X

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल बड़ी स्क्रीन और एक नए कीबोर्ड वाला MacBook Pro लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए मैकबुक प्रो को बुधवार 13 नवंबर लॉन्च किया। एप्पल के इस MacBook Pro में 16 इंच की स्क्रीन है।

यह भी पढ़ें...अमित शाह ने शिवसेना पर लगाया विश्वासघात करने का आरोप

इस MacBook Pro नया डिस्प्ले वीडियो और फोटो एडिटर्स, गेमर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए और ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने आखिरी बार मैकबुक प्रो लाइनअप को तीन साल पहले रिडिजाइन किया था, उसके बाद अब इसे एक बड़ा अपग्रेड बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...ऑड-ईवन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा ये जवाब

नए मैकबुक प्रो में कीबोर्ड भी नए डिजाइन वाला होगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में कुछ मैकबुक लैपटॉप्स को उनके कीबोर्ड के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। नए 16 इंच वाला मैकबुक प्रो की कीमत 2,399 डॉलर (करीब 1 लाख 72 हजार रुपये) होगी।

यह भी पढ़ें...राम मंदिर बनाने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी, जल्द लाएगी विधेयक

15 इंच Mac Pro के स्पेसिफिकेशंस

मैकबुक प्रो में 15.4 इंच का LED-backlit डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 2880x1800 पिक्सल है। इसमें 32GB तक रैम, 512GB तक की स्टोरेज और क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ट्रू टोन डिस्प्ले और बेहतर थर्ड जेनरेशन कीबोर्ड दिया गया है जो टाइपिंग में बेहद कम आवाज करता है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story