×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत में लॉन्च हुई AUDI A 4 कार, जानें इसके धांसू फीचर्स, इसकी सही कीमत

नई ऑडी A 4 में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर वाला टर्बो इंजन दिया गया है। जो 187 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 7 स्पीड का s -tronic गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 1.4 लीटर यूनिट की जगह लेता है।

Shraddha Khare
Published on: 5 Jan 2021 2:21 PM IST
भारत में लॉन्च हुई AUDI A 4 कार, जानें इसके धांसू फीचर्स, इसकी सही कीमत
X

नई दिल्ली : ऑडी इंडिया ने भारत में साल 2021 में ऑडी A 4 को लॉन्च कर दिया है। ऑडी A 4 फेसलिफ्ट को भारत में 43. 34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग को 2 लाख रुपये से शुरू कर दी गई थी। audi A 4 के इस नए मॉडल में काफी नए बदलाव किए गए हैं। इसके साथ इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

AUDI A 4 में टर्बो इंजन

नई ऑडी A 4 में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर वाला टर्बो इंजन दिया गया है। जो 187 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 7 स्पीड का s -tronic गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 1.4 लीटर यूनिट की जगह लेता है। कंपनी के मुताबित पिछली कार की अपेक्षा इसमें ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसके साथ यह कार 7. 3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी।

Audi A 4 फीचर्स

ऑडी A 4 के इस कार की कीमत भारत में 43. 34 लाख रुपये है। जिसकी लोग 2 लाख रुपए देकर एडवांस बुकिंग एक महीने पहले से ही शुरू हो चुकी है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ एचडी एलईडी हेडलाइट दी जा रही है। इसके साथ इसमें पांच सपोक वाले अलॉय वील्स दिए गए है। आपको बता दें कि ग्राहकों को इस कार के पांच वेरियंट कलर् मिलेंगे। इस कार नया कलर टेरा ग्रे ऐड किया गया है।

ये भी पढ़ें…Jio का पॉकेट फ्रेंडली प्लान, 149 रुपये में सभी नेटवर्क पर फ्री कालिंग

A 4 AUDI

इंटीरियर लाइटिंग

ऑडी A 4 की इस कार में इंटीरियर लाइटिंग की बात करें तो इसमें 30 कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ग्राहक ऑडी बॉक्स के जरिए अपने स्मार्टफोन को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकता है। आपको बता दें कि ऑडी भारत की सबसे शानदार कारों में से एक मानी जाती है। इस कार में पावर फ्रंट सीट और ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फीचर्स दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…Apple Foldable iphone: जल्द होगा आपके हाथ में, जाने इसकी खासियत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story