×

बजाज डोमिनार हुई लॉन्च, बाईकर्स के लिए गजब का है फीचर्स 

बजाज डोमिनार 400 BS-6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है।

SK Gautam
Published on: 6 April 2020 5:33 PM IST
बजाज डोमिनार हुई लॉन्च, बाईकर्स के लिए गजब का है फीचर्स 
X

नई दिल्ली: इस लॉक डाउन में घर में बैठे बाईकर्स के लिए एक अच्छी खबर है जिसमें बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 400 का BS-6 अवतार लॉन्च कर दिया है। बजाज डोमिनार400 BS6 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपये है। BS-4 मॉडल के मुकाबले यह बाइक 1,749 रुपये महंगी है।

बता दें कि BS-4 Dominar 400 मोटरसाइकिल की कीमत 1.90 लाख रुपये थी। गौरतलब है कि 1 अप्रैल, 2020 से भारत में BS-6 नॉर्म्स लागू हो गया है। बजाज डोमिनार 400 BS-6 बाइक दो रंगों वाइन ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन में उपलब्ध है।

बजाज की इस फ्लैगशिप बाइक में क्या कुछ खास दिया गया है यहां जानें-

लिक्विड कूल्ड इंजन

कारटॉर्क के मुताबिक, बजाज डोमिनार 400 BS-6 में 373.3cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8800 Rpm पर 39.4 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो बजाज की इस बाइक का इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ये भी देखें: कोरोना की नई रिपोर्ट: सांस लेना भी खतरे से खाली नहीं, रहें सावधान

ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

बजाज डोमिनार 400 BS-6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को ट्वीन चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 43 mm यूएसडी फॉर्क्स अप और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कमाल के हैं फीचर्स

Dominar 400 BS6 में पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इसमें फुल LED लाइट, फुल डिजिटल प्राइमेरी और सेकेंड्री इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट, सिंगल पीस हैंडलबार, डायमंड कट एलॉय व्हील, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक और रियर कॉव्ल पर 3D लोगो दिया गया है।

ये भी देखें: बढ़ रहा तापमान क्या दिलाएगा कोरोना से मुक्ति, कैसे मिलेगी राहत



SK Gautam

SK Gautam

Next Story