TRENDING TAGS :
गुड न्यूज: दिवाली से पहले 6 करोड़ खातों में आएंगे इतने रुपये
मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस बहुत आसानी से पता कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी।
नई दिल्ली: मोदी सरकार बहुत जल्द देश के 6 करोड़ लोगों को दीवाली के पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी सब्सक्राइबर्स को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड (EFP) पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा। यह ब्याज EPFO के 6 करोड़ खाताधारकों के खाते में 8.65 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 54,000 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें— रामलीला मैदान में रावण का ढांचा तैयार कर रहे हैं कारीगर, देखें तस्वीरें
बता दें कि अभी तक EPFO 2017-18 के लिए मंजूर ब्याज दर 8.55 फीसदी के हिसाब से EPF निकासी दावों का निपटान कर रहा था। श्रम मंत्रालय ने 2018-19 के लिए EPF पर 8.65 फीसदी की ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है। यह 2017-18 की तुलना में 0.10 फीसदी अधिक है।
अपने फोन नंबर करें मिस्ड कॉल और पता करें बैलेंस
मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस बहुत आसानी से पता कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद मैसेज के जरिए पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना पीएफ का बैलेंस है।
ये भी पढ़ें— VIDEO: हांगकांग में चीनी अधिकारी को पड़े मुक्के, दिया था विवादित नारा
ये भी पढ़ें— जयन्ती विशेष! मल्लिका-ए-ग़ज़ल के नाम से मशहूर इस गायिका के साथ हुआ था रेप
मिस्ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है। यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है। EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी होती है।