×

VIDEO: हांगकांग में चीनी अधिकारी को पड़े मुक्के, दिया था विवादित नारा

Manali Rastogi
Published on: 20 July 2023 11:58 AM IST
VIDEO: हांगकांग में चीनी अधिकारी को पड़े मुक्के, दिया था विवादित नारा
X

हांगकांग: एक चीनी अधिकारी को हांगकांग जाना महंगा पड़ गया। दरअसल अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हांगकांग के एक लोकतंत्र समर्थक ने उस वक़्त चीनी अधिकारी जमकर मुक्के बरसा दिए, जब उसने ‘हम सभी चीनी हैं’ बोल दिया। वहीं, अब इसकी वजह से हांगकांग और चीन के बीच भी तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में रावण का ढांचा तैयार कर रहे हैं कारीगर, देखें तस्वीरें

शुक्रवार को पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों ने एक वीडियो बनाया, जिसमें हांगकांग के वाणिज्यिक जिले में एक रैली से इतर नकाब पहने प्रदर्शनकारी जेपी मॉर्गन के प्रवेश पर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को लगातार मुक्के मारता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति जेपी मॉर्गन बैंक में काम करता है।

यह भी पढ़ें: भिखारी के पास मिले इतने पैसे कि रात भी गिनते रहे पुलिस वाले

ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि झड़प कैसे और कब शुरू हुई। मगर फुटेज में मंडारिन बोल रहा व्यक्ति पत्रकारों और छायाकारों से घिरा हुआ है। साथ ही, उसे घेरी हुई भीड़ लगातार गुस्से में कह रही है कि ‘चीन लौट जाओ’। इस दौरान वह अपने दफ्तर जाता और चिल्लाता है ‘हम सभी चीनी हैं’। उसे इतना बोला ही होता है कि एक नकाबपोश व्यक्ति उसे दनादन मुक्के मार देता है।

यहां देखिए वीडियो





Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story