TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भैया बंपर उछाल: हजारों के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में काफी उछाल

बुधवार को सेंसेक्स 40,000 के पार चला गया। ये डीडीटी के खत्म होने और कंपनियों के अच्छे नतीजों और अमेरिका-चीन समझौते की संभावनाओं से हुआ है।

Vidushi Mishra
Published on: 30 Oct 2019 12:54 PM IST
भैया बंपर उछाल: हजारों के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में काफी उछाल
X
भैया बंपर उछाल: हजारों के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में काफी उछाल

नई दिल्ली : बुधवार को सेंसेक्स 40,000 के पार चला गया। ये डीडीटी के खत्म होने और कंपनियों के अच्छे नतीजों और अमेरिका-चीन समझौते की संभावनाओं से हुआ है। सुबह 10:34 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 187.84 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के बाद 40,019.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.30 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के बाद 11,842.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी देखें... तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य के 6 जिलों के स्कूल बंद

शेयर बाजार हरे निशान पर खुला

आपको बता दें कि इससे पहले शुरुआती कारोबार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 137.84 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के बाद 39,969.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 59 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के बाद 11,845.85 के स्तर पर खुला था।

शेयरों का ये रहा हाल

बड़े-बड़े शेयरों की बात करें, तो बुधवार को भारतीय एयरटेल, ग्रासिम, आईओसी, इंफोसिस, इंफ्राटेल, अल्ट्राटेत सीमेंट, आईटीसी, यस बैंक और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, सिप्ला, रिलायंस, एम एंड एम और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं।

यह भी देखें... IRCTC ने टिकट कैंसिलेशन और रिफंड सुविधाओं में किया बड़ा बदलाव, यहां जानें

अब सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो बुधवार को ऑटो और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।

इसी प्री ओपन के दौरान सुबह 9:14 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 223.79 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के बाद 40,055.63 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 97.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के बाद 11,883.90 के स्तर पर था।

डॉलर के मुकाबला रुपया

आज डॉलर के मुकाबला रुपया छह पैसे की गिरावट के बाद 71.90 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.84 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी देखें... डरे दिल्ली के लोग: जहरीली हवा में दम घुटता, सांस लेना हुआ मुश्किल

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

मंगलवार को सेंसेक्स 582 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। बाजार में चौ-तरफा खरीदारी देखने को मिली। वाहन कंपनियों की अगुआई में लगभग निफ्टी के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।

टाटा मोटर्स 17 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा। इस तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,73,355.21 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,04,693.34 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 666 अंकों की मजबूती देखने को मिली और आखिर में 581.64 अंकों की बढ़त के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.70 अंक मजबूत होकर 11,786.85 पर बंद हुआ।

यह भी देखें... सावधान रहें: पूरा भारत अब इसकी चपेट में, सांस लेना हुआ दुश्वार



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story