TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए क्यों BSNL के ग्राहकों की कॉल काटेगी Airtel? ये है पूरा मामला

भारती एयरटेल के खिलाफ BSNL ने दूरसंचार विभाग (DoT) के पास शिकायत दर्ज कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के अनुसार, सुनील मित्तल की फर्म ने उसे धमकी दी है

Roshni Khan
Published on: 27 Nov 2019 4:29 PM IST
जानिए क्यों BSNL के ग्राहकों की कॉल काटेगी Airtel? ये है पूरा मामला
X

नई दिल्ली: भारती एयरटेल के खिलाफ BSNL ने दूरसंचार विभाग (DoT) के पास शिकायत दर्ज कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के अनुसार, सुनील मित्तल की फर्म ने उसे धमकी दी है कि अगर BSNL ने टाटा टेलिसर्विसेज और भारती को मिली हुई कंपनी नहीं माना तो वह उसके कस्टमर्स की कॉल डिसकनेक्ट कर देगी।

ये भी देखें:पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई

BSNL ने DoT को 21 नवंबर को लिखे पत्र में बताया कि एयरटेल ने टेलिकॉम ट्राइब्यूनल के एक ऑर्डर को मर्जर के तहत ऑपरेशन शुरू करने का आधार बताया है। उसने बताया, 'रूट में जरूरी बदलाव नहीं किए जाने पर BSNL के ग्राहकों की कॉल नहीं लगने के लिए कंपनी खुद जिम्मेदार होगी।'

भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम में टाटा टेलिसर्विसेज के मोबिलिटी बिजनस से हुए मर्जर को DoT ने अभी तक के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया है। जिस वजह से BSNL ने सरकार से इस मामले में निर्देश मांगे हैं। DoT ने इसी महीने टेलिकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट ऐंड अपीलेट ट्राइब्यूनल (TDSAT) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी थी। TDSAT ने अपने आदेश में DoT के लिए एयरटेल और टाटा टेलिसर्विसेज की कन्ज्यूमर मोबिलिटी इकाई की मर्जर डील को मान्यता देना ज़रूरी था। अपील में DoT ने आठ हजार करोड़ रुपये के वन-टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज की मांग की है। उसने कहा कि यह मांग लाइसेंस की शर्त पर आधारित है।

Airtel को 30 अक्टूबर का पत्र मिलने के बाद BSNL ने लिखा ये

Airtel को 30 अक्टूबर का पत्र मिलने के बाद BSNL ने लिखा, 'DoT से गाइडलाइन की जरूरत है क्योंकि कंपनी और उसके ग्राहकों का हित दांव पर है।' इस मामले में एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया, 'TDSAT के DoT को मर्जर को रिकॉर्ड में शामिल करने का आदेश देने और NCLT दिल्ली व मुंबई से डील को मंजूरी मिलने के बाद दोनों कंपनियों ने विलय के तहत ऑपरेशन शुरू कर दिया है।' एयरटेल का कहना है, 'DoT को इसकी (विलय की) जानकारी दी गई थी।' उसने बताया, 'रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने भी मर्जर को रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है, एयरटेल कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कंप्लायंस का पालन करती है।'

BSNL ने बताया कि Airtel चाहती है कि टाटा टेलीसर्विसेज के साथ हुए विलय के अनुसार वह ऑपरेशन शुरू करे। वैसे तो सुनील मित्तल की कंपनी ने 'DoT के इस मर्जर को रिकॉर्ड पर लेने वाले दस्तावेज नहीं पेश किए हैं।' BSNL ने बताया कि उसने एयरटेल से 11 जुलाई को लिखे पत्र में DoT का लेटर और मर्जर से जुड़ी स्कीम शेयर करने को कहा था।

ये भी देखें:इमरान खान को उंगलियों पर नचाने वाले कमर जावेद बाजवा क्या जायेंगे जेल?

सरकारी कंपनी ने यह भी बताया ट्राई से चार जुलाई को टेलिकॉम फर्मों को मिले पत्र में रेगुलेटर ने बताया था, 'टाटा टेलिकॉम के कन्ज्यूमर मोबिलिटी बिजनस के एयरटेल से जुड़ने के बारे में DoT की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।' दूरसंचार विभाग को लिखे लेटर में BSNL ने बताया, 'ट्राई ने एयरटेल को (मर्जर संबंधित) DoT से मिले ऑर्डर पेश करने को कहा था।'



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story