×

Classic 350 का नया दाम: Royal Enfield ने बढ़ाई कीमतें, यहां जानें पूरी डिटेल   

कंपनी ने अपने सभी वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट्स में आता है, जिसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

Newstrack
Published on: 18 Sept 2020 5:31 PM IST
Classic 350 का नया दाम: Royal Enfield ने बढ़ाई कीमतें, यहां जानें पूरी डिटेल   
X
Classic 350 का नया दाम: Royal Enfield ने बढ़ाई कीमतें, यहां जानें पूरी डिटेल   

नई दिल्ली: मोटरबाइक की दुनिया में रॉयल एनफील्ड का तो कोई मुकाबला नहीं है। रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए यह बड़ी खबर है लेकिन आपको शायद कुछ झटका भी लगे लेकिन शौकीन के लिए ये खबर कुछ भी नहीं क्योंकि शौक बड़ी चीज होती है। कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी बाइक क्लासिक 350 की कीमत बढ़ा दी है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1,837 रुपये बढ़ गई

बता दें कि कंपनी ने अपने सभी वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट्स में आता है, जिसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस ट्रिम्स की कीमत करीब 1,837 रुपये बढ़ गई है।

New Price Royal Enfield Classic 350-2

बीएस-6 Royal Enfield Classic 350 (EFI) सिस्टम से लैस

बीएस-6 Royal Enfield Classic 350 में सिंगल-सिलेंडर, 346cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) सिस्टम से लैस किया गया है। यह 19.1bhp की ताकत और 28Nm का पीक टॉर्क देता है।

ये भी देखें: हटा Paytm ऐप: अब आपके पैसे का क्या होगा, तुरंत चेक करें सभी

कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार

क्लासिक 350 सिंगल-चैनल ABS 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कलर हैं- चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड और प्योर ब्लैक। नीचे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस की कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं।

वेरिएंट कलर नई कीमत पुरानी कीमत अंतर

क्लासिक 350 EFI चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड, प्योर ब्लैक 1,61,688 रुपये 1,59,851 रुपये 1,837 रुपये

(सिंगल-चैनल एबीएस)

कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार

क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कलर हैं- क्लासिक ब्लैक, स्ट्रॉमराइडर सैंड, एयरबोर्न ब्लू, गनमेटल ग्रे, क्रोम ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक।

नीचे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस की कीमतें

वेरिएंट कलर नई कीमत पुरानी कीमत अंतर

क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) क्लासिक ब्लैक 1,69,617 रुपये 1,67,780 रुपये 1,837 रुपये

क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) गनमेटल ग्रे (स्पोक) 1,71,453 रुपये 1,69,617 रुपये 1,836 रुपये

क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) गनमेटल ग्रे (अलॉय) 1,83,164 रुपये 1,81,327 रुपये 1,837 रुपये

क्लासिक 350 EFI सिगनल्स (डुअल-चैनल एबीएस) स्ट्रॉमराइडर सैंड 1,79,809 रुपये 1,77,972 रुपये 1,837 रुपये

क्लासिक 350 EFI सिगनल्स (डुअल-चैनल एबीएस) एयरबोर्न ब्लू 1,79,809 रुपये 1,77,972 रुपये 1,837 रुपये

क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) क्रोम ब्लैक 1,86,319 रुपये 1,84,482 रुपये 1,837 रुपये

क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) स्टील्थ ब्लैक 1,86,319 रुपये 1,84,482 रुपये 1,837 रुपये

New Price Royal Enfield Classic 350-3

ये भी देखें: मोदी-डोभाल की बड़ी बैठक: चीन सीमा विवाद पर चर्चा, सेना के अधिकारी होंगे शामिल

गनमेटल ग्रे और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ शुरुआत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड फीचर के साथ आते थे। बाद में रॉयल एनफील्ड ने इसमें बदलाव किया और क्लासिक 350 डुअल-चैनल ABS गनमेटल ग्रे स्पोक्स के साथ बाजार में उतारा।



Newstrack

Newstrack

Next Story