TRENDING TAGS :
FB व इंस्टा पर नहीं सेफ है आपके पासवर्ड,कर सकते हैं इसके कर्मचारी दुरुपयोग
जयपुर:फेसबुक ने माना कि उसने लाखों पासवर्डों को 'प्लेन टेक्स्ट' में अपने सर्वरों में रखा। इससे फेसबुक के कर्मचारी इन पासवर्डों को पढ़ सकते थे।इंजीनियरिंग, सुरक्षा और निजता के उपाध्यक्ष पेड्रो कैनहॉती ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ये पासवर्ड फेसबुक के बाहर के किसी भी व्यक्ति को कभी भी नहीं दिखाए गए हैं। हमें इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि कंपनी के किसी भी कर्मचारी ने इन पासवर्डों का दुरुपयोग किया हो या गलत तरीके से उन तक पहुंचा हो।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर रहते हैं ज्यादा एक्टिव तो स्किन पर भी दें ध्यान
उन्होंने बताया कि इस गलती का पता इस साल शुरू में नियमित सुरक्षा समीक्षा के दौरान चला। उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वेली कंपनी अपने करोड़ों फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के उपयोगकर्ताओं को इस बाबत सूचित कर सकती है।यह खुलासा ऐसे में समय में हुआ है जब इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं की निजता और डेटा को सुरक्षित रखता है या नहीं।