TRENDING TAGS :
गर्लफ्रेंड की चिंता ख़त्म! सुंदर लड़की मिलेगी यहां, Facebook लाया डेटिंग फीचर
अगर आप हैं सिंगल और करना चाहते हैं किसी को डेट। तो अब कही जाने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आप फेसबुक से कर सकते हैं डेट। जी हां आपने सही सुना Facebook ने पिछले साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान Facebook Dating का ऐलान किया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने नए फीचर के बारे में बताया है।
नई दिल्ली: अगर आप हैं सिंगल और करना चाहते हैं किसी को डेट। तो अब कही जाने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आप फेसबुक से कर सकते हैं डेट। जी हां आपने सही सुना Facebook ने पिछले साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान Facebook Dating का ऐलान किया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने नए फीचर के बारे में बताया है।
ये भी देखें:चुनाव आयोग कर सकता है ऐलान, इन राज्यों में कब होगा चुनाव
अभी तो Facebook Dating सर्विस अमेरिका में शुरू हो रही है और इसके साथ 20 देशों में ये ऑप्शन मिलेगा। लेकिन इन देशों में इंडिया का नाम नहीं है। कंपनी ने अभी इस सर्विस के भारत लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। चूंकि ये साउथ इस्ट एशियन देशों में लॉन्च हो रहा है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
Facebook Dating के साथ Secret Crush Feature
फेसबुक यूजर्स इसके ज़रिए सीक्रेट क्रश की लिस्ट बना सकेंगे। अगर ये क्रश लिस्ट कॉमन होगी तो ही दोनों यूजर्स को बताया जाएगा। वर्ना किसी को नहीं पता चलेगा आपने क्रश लिस्ट में किसे रखा है।
ये भी देखें:एलसीएच: पलक झपकने से पहले ही दुश्मन को धूल चटा देगा ये स्वदेशी हेलीकॉप्टर
इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक पर एक डेटिंग प्रोफाइल बना सकेंगे। वैसे ये प्रोफाइल आपके फेसबुक फ्रेंड्स को नहीं दिखेगी। इसके तहत इंस्टग्राम को भी मर्ज किया गया है यानी इंस्टा के फॉलोअर्स में से भी पार्टनर ढूंढ सकते हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट को फेसबुक डेटिंग प्रोफाइल पर यूज किया जा सकेगा।
Facebook ने कहा है कि आपको डेटिंग के लिए प्रेफेरेंस बेस्ड सजेशन मिलेंगे जिस तरह से आपने डेटिंग प्रोफाइल क्रिएट की है। कंपनी के मुताबिक तब तक कोई दूसरा फेसबुक फ्रेंड आपका डेटिंग प्रोफाइल नहीं देख सकता है जब तक आपने सीक्रेट क्रश फीचर एनेबल नहीं किया है।
ये भी देखें:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फैलाई फेक न्यूज
सीक्रेट क्रश फीचर एनेबल करने के बाद अगर आपने लिस्ट में किसी को रखा है और उसी यूजर ने आपको भी अपनी सीक्रेट क्रश लिस्ट में रखा है तब ही आपको पता चलेगा।
फेसबुक ने कई सेफ्टी से जुड़े फीचर्स भी दिए हैं। शील्ड आइकॉन को यूज करके अपकमिंग डेट की जानकारी फैमिली मेंबर्स को भी दे सकते हैं और चाहें तो आप लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।