TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैमसंग का 64MP क्वॉड कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व खासियत

पिछले कुछ समय से सैमसंग भारतीय मार्केट में एक बाद एक लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है। अब एक नया स्मार्टफोन गलैक्सी A71 लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Infinity O डिस्प्ले दी गई है।

suman
Published on: 19 Feb 2020 8:52 PM IST
सैमसंग का 64MP क्वॉड कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व खासियत
X

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से सैमसंग भारतीय मार्केट में एक बाद एक लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है। अब एक नया स्मार्टफोन गलैक्सी A71 लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ (Infinity O ) डिस्प्ले दी गई है।

यह पढ़ें....इतना सस्ता मोबाइल, 20 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ शानदार बैटरी और भी बहुत कुछ

गलैक्सी A71 को प्रिज्म क्रश सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 24 फरवरी से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स सहित सैमसंग ओपरा हाउस, सैमसंग ई शॉप और ई-कॉमर्स वेबसाइट से होगी।गलैक्सी A71 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128 GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है।

गलैक्सी A71 में 6.7 इंच की फूल ( Full )HD+ डिस्प्ले दी गई है। ये सुपर ( AMOLED ) है और कंपनी ने यहां ( Infinity O ) पैनल यूज किया है। यानी इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। गलैक्सी A71 में ( Qualcomm Snapdragon ) 730 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉयड( Android ) 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128 GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी के जरिए इसे आप 512GB तक एक्स्पैंड कर सकते हैं। गलैक्सी A71 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है।

यह पढ़ें.... फोन है या रबड़: खींचोगे तो बड़ा होगा फोन, कमाल की चीज है ये भाई

गलैक्सी A71 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा ( Super Steady Video )और UHD रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरे से आप स्लोमो सेल्फी ले सकते हैं। गलैक्सी A71 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 25W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।



\
suman

suman

Next Story