×

इतना सस्ता मोबाइल, 20 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ शानदार बैटरी और भी बहुत कुछ

Xiaomi के सब ब्रांड POCO ने हाल ही में भारत में POCO X2 लॉन्च किया है। आज इसकी बिक्री है। दोपहर 12 बजे से इसे आप खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जो आम तौर पर गेमिंग स्मार्टफोन्स में मिलती है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Feb 2020 4:46 PM IST
इतना सस्ता मोबाइल, 20 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ शानदार बैटरी और भी बहुत कुछ
X

नई दिल्ली: Xiaomi के सब ब्रांड POCO ने हाल ही में भारत में POCO X2 लॉन्च किया है। आज इसकी बिक्री है। दोपहर 12 बजे से इसे आप खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जो आम तौर पर गेमिंग स्मार्टफोन्स में मिलती है।

Poco X2 के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इस कीमत पर आपको 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है।

इस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है।

1,000 रुपये का डिस्काउंट

POCO X2 के साथ दिए जाने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड से EMI के जरिए इसे खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को अटलांटिस ब्लू, मेट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें...RealMe का पहला 5G मोबाइल: जल्द होगा मार्केट में लांच, मिलेगा सिर्फ इतने में

POCO X2 स्पेसिफिकेशन्स

POCO X2 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

यहां 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है।

ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर चलता है।

डिस्प्ले के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसे पंचहोल में रखा गया है।

POCO X2 में Android 10 बेस्ड MIUI 11 दिया गया है। हालांकि इसे POCO फोन के लिए खास तौर पर कस्टमाइज किया गया है।

POCO X2 में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं ।

प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

POCO X2 में प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल

सेल्फी के लिए POCO X2 में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C का सपोर्ट दिया गया है और इसमें हेडफोन जैक है। POCO X2 की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 27W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ऐसे होता है आपका मोबाइल हैक, भूल कर भी न करें ये



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story