×

RealMe का पहला 5G मोबाइल: जल्द होगा मार्केट में लांच, मिलेगा सिर्फ इतने में

Realme समय समय पर ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन की पेशकश करता रहता है। अब कंपनी जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए एक नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है।

Roshni Khan
Published on: 18 Feb 2020 8:16 AM GMT
RealMe का पहला 5G मोबाइल: जल्द होगा मार्केट में लांच, मिलेगा सिर्फ इतने में
X

नई दिल्ली: Realme समय समय पर ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन की पेशकश करता रहता है। अब कंपनी जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए एक नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। Realme ने ये कंफर्म किया कि वो अपने नए स्मार्टफोन Realme X50 Pro को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। ये भारत का पहला 5g मोबाइल होगा। Realme X50 Pro मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस रद्द हो गया। उसके बाद Realme X50 Pro की लॉन्चिंग के लिए अलग से एक इवेंट आयोजित कर रही है।

ये भी पढ़ें:बड़ा खुलासा: पाकिस्तान ने आतंकी कसाब को मारने के लिए दाऊद को दी थी सुपारी

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में Realme ने लंबे समय से अपने पहले 5जी फोन Realme X50 5G को चीन में लॉन्च किया है। लोगों को Realme X50 5G में दमदार प्रोसेसर और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Realme X50 5G की कीमत

कंपनी ने इस मोबाइल के तीन रैम वेरिएंट चीन के स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। वहीं, रियलमी ने पहले वेरिएंट की 2,699 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की 2,499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) कीमत है।

Realme X50 5G की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.57 इंच का IPS HD डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यूजर्स इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है।

ये भी पढ़ें:महाकाल एक्सप्रेस में भोले बाबा: एक दिन का था सफ़र, अब रिजर्वेशन हुआ कैंसिल

Realme X50 5G का कैमरा

इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद हैं। साथ ही यूजर्स 16 और 8 मेगापिक्सल वाले डुअल पंचहोल कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story