TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gmail Go अब सभी एंड्रॉयड में उपलब्ध, ऐसे होगी डाटा की बचत

Google ने विशेष रूप से एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कम-अंत डिवाइसों के लिए डिज़ाइन किए गए अपने सबसे लोकप्रिय ऐप के गो वेरिएंट की घोषणा की हैं। अधिकांश गो एप्लिकेशन आमतौर पर नियमित रूप से एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए जीमेल गो प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।

Monika
Published on: 9 Oct 2020 8:31 PM IST
Gmail Go अब सभी एंड्रॉयड में उपलब्ध, ऐसे होगी डाटा की बचत
X
Gmail Go अब एंड्रॉयड में उपलब्ध, ऐसे होगी डाटा की बचत

Google ने विशेष रूप से एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कम-अंत डिवाइसों के लिए डिज़ाइन किए गए अपने सबसे लोकप्रिय ऐप के गो वेरिएंट की घोषणा की हैं। अधिकांश गो एप्लिकेशन आमतौर पर नियमित रूप से एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए जीमेल गो प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।

ये बदलाव देखने को मिले

हालांकि अब चुनिंदा Go ऐप पूरे एंड्रॉयड ईकोसिस्टम के लिए खोल दिए गए हैं। अभी भी गूगल असिस्टेंट Go और यूट्यूब Go का खोला जाना बाकी है। एक रिपोर्ट के माध्यम से जीमेल गो ऐप नियमित जीमेल ऐप के लगभग समान है। यूजर को इंटरफेस में सिर्फ कुछ छोटे बदलाव इसमें देखने को मिलते हैं। इस नए जीमेल गो में कम बफर मेमोरी होगी जिसे खास डिजाइन किया जाएगा। बजट स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किए गए ऐप के लिए यह एक अहम मानदंड है।

google मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

जीमेल ऐप और Gmail Go के बीच दोनों में अंतर लोगों हैं। लेकिन जीमेल गो google मीट में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा नहीं है। Google Play Store पर यह लाइटवेट ऐप केवल 9.9MB का है जो काफी छोटा हैं। जिसक वजह से यह उन यूजर के लिए अच्छा साबित होगा जिनका इन्टरनेट लो स्पीड से चलता हैं।

डाटा की बचत

google के अनुसार google GO ऐप आपके स्मार्ट फ़ोन के लिए बेहद लाइट और तेज़ी से काम करेगा। सर्च रिजल्ट ऑप्टीमाइज से चालीस फीसदी डाटा की बचत होती है। साल 2018 में कम्पनी ने Go ईकोसिस्टम सबसे पहले लॉन्च किया था. पिछले महीने की शुरुआत में गूगल ने एंड्रॉयड 11 वर्जन के लिए एंड्रॉयड Go लॉन्च किया। इसमें कहा गया कि यह ऐप लोड टाइम में 20 फीसदी तेज होगा। key प्राइवेसी और अन्य फीचर में भी इसे तेज बताया गया।

ये भी देखें: लेटर बम से सहमे संकट मोचन मंदिर के महंत, पुलिस से बतायी गहरी साजिश

जीमेल गो लाइट ऐप

हल्के ऐप में अनावश्यक रूप से प्रदान किया गया है। जबकि अधिकांश उपयोगकर्ता शायद जीमेल गो को केवल मीट टैब से छुटकारा पाने के लिए डाउनलोड नहीं करते हैं (ऐसा करने का एक आसान तरीका है), यह देखने के लिए Google लोगों को अपने लिए इसे आज़माने का विकल्प देता है। यदि आप इसे शॉट देने के लिए उत्सुक हैं, तो एपी को प्ले स्टोर से जीमेल गो डाउनलोड करें।

ये भी देखें: HAL कर्मचारी की गद्दारी: ISI को दी एयरक्राफ्ट की गोपनीय सूचना, हुआ गिरफ्तार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story