×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कारों पर लाखों की छूट, खरीदना है तो जल्दी करे, कहीं देर न हो जाए

साल 2019 का आखरी महीना खत्म होने वाला है, लेकिन इस टाइम कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। क्योंकि मारुति, हुंडई और टाटा समेत देश की सभी बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लाखों रुपए की छूट और बहुत से खास ऑफर्स दे रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 22 Dec 2019 12:39 PM IST
कारों पर लाखों की छूट, खरीदना है तो जल्दी करे, कहीं देर न हो जाए
X

नई दिल्ली: साल 2019 का आखरी महीना खत्म होने वाला है, लेकिन इस टाइम कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। क्योंकि मारुति, हुंडई और टाटा समेत देश की सभी बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लाखों रुपए की छूट और बहुत से खास ऑफर्स दे रही हैं। तो आइए बताते हैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑफर्स के बारे में, जो आपको कार खरीदने में हेल्प कर सकती है।

ये भी पढ़ें:24 दिसंबर तक बंद सभी स्कूल: जारी हुआ आदेश, कड़ाके की ठंड का असर

Tata

Tata Motors 77,500 से 2।25 लाख तक की छूट दे रहा है। टाटा की हैचबैक गाड़ियों पर 77500 की तो Hexa पर सवा दो लाख की छूट मिलेगी। मारुति सुज़ुकी के सेल्स एंड मार्केटिंग के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने बीएस-4 का लगभग सारा स्टॉक बेच दिया है। इस पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

Maruti

कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी 37 हज़ार से 89 हज़ार तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सबसे कम डिस्काउंट EEco पर और सबसे ज्यादा डिस्काउंट Vitara Brezza पर मिल रहा है।

Hyundai

हुंडई Tucson, Elantra, Grand i10, Verna, i20, Santro, Creta और i20 Active समेंत इन गाड़ियों पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 पर आपको 70 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। ग्रैंड आई10 पर 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे ही Santro, Creta, Xcent, Verna, Elantra और Tucson पर हुंडई 60 हजार रुपए से लेकर 2।25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Honda

Honda भी अपनी गाड़ियों पर पांच लाख रुपए तक की भारी छूट दे रही है। लॉन्च हुई लग्जरी सिडान कार Honda Civic पर कंपनी 2।55 लाख (2,50,00) रुपए तक के लाभ दे रही है। वहीं Honda City पर आपको कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलाकर 67 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इनके अलावा BRV, CRV, Jazz, WR-V और Amaze पर भी भारी छूट मिल रही है।

Renault

फ्रेंच कारमेकर कंपनी रेनॉ अपनी कारों पर 3 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट XUV Renault Duster, Renault Captur, MPV Renault Lodgy से लेकर एंट्री लेवल हैचबैक कार Renault Kwid पर चार साल की वारंटी, लोयाल्टी बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ कई अच्छे ऑफर्स दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:साल का सबसे छोटा दिन और लंबी रात है आज, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Mahindra

महिंद्रा की गाड़ियों पर चार लाख रुपए तक का फायदे मिल रहा हैं, कंपनी का ये ऑफर 31 दिसंबर, 2019 तक है। ये छूट Mahindra XUV500, XUV300, Alturas, Scorpio, Marazzo, TUV300 और Bolero पर मिल रहे हैं।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story