×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

24 दिसंबर तक बंद सभी स्कूल: जारी हुआ आदेश, कड़ाके की ठंड का असर

सरकार ने राज्य में बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते लखनऊ समेत कई जिलों के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 22 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। अब इस क्रम में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश तिथि को बढ़ाते हुए 24 दिसंबर कर दिया है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Dec 2019 12:20 PM IST
24 दिसंबर तक बंद सभी स्कूल: जारी हुआ आदेश, कड़ाके की ठंड का असर
X

लखनऊ: पूरे देश में ठंड का कहर जारी है, कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं गलन से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश को भी ठंड ने अपने आगोश में लिया हुआ है। ठंड के चलते प्रदेश के करीब सभी जिलों में 22 दिसंबर तक बंद कर दिए गए थे।

24 दिसंबर तक बंद सभी स्कूल

सरकार ने राज्य में बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते लखनऊ समेत कई जिलों के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 22 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। अब इस क्रम में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश तिथि को बढ़ाते हुए 24 दिसंबर कर दिया है।

ये भी पढ़ें—अब सोलर एनर्जी से चार्ज होगा ये हेडफोन, बस इतने में ही घर ले आएं

इस आदेश के बाद अब इंटर तक के सभी स्‍कूल-कॉलेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 और 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। अवकाश देखते हुए लखनऊ विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने 23 और 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं भी निरस्त कर दी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसके अलावा अगले 48 घंटों तक कड़ाके की सर्दी होने का पूर्वानुमान जताया गया है। दोपहर के बाद ही धूप निकलेगी, लेकिन ठंड से राहत की उम्‍मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान दाग रहा दनादन गोलियां: सेना न करती ऐसा तो दहल जाता कश्मीर

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी और मेरठ मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम केन्द्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है। वहीं अगर ठंड ऐसे ही रही तो कई जिलों में स्कूलो का अवकाश बढ़ा सकती है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story