यूजर्स हो जाएं सावधानः 29 जून से हो रहे आइडिया के बदलाव दे सकते हैं झटका

कंपनी की माने तो आने वाली डेट 29 जून से बिलिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जायेगा। इसी वजह से आइडिया निर्वाणा पोस्‍टपेड के ग्राहकों को ऑटोमैटिकली वोडाफोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्राहकों का मौजूदा प्‍लान वोडाफोन रेड के ऐसे ही पोस्‍टपेड प्‍लान में तब्‍दील हो जाएंगे।

Rahul Joy
Published on: 25 Jun 2020 5:57 AM GMT
यूजर्स हो जाएं सावधानः 29 जून से हो रहे आइडिया के बदलाव दे सकते हैं झटका
X

नई दिल्ली: टेलिकॉम की जानी मानी सेवा कंपनी आईडिया अपने उपभोक्ताओ के लिए एक बड़ी खबर लाने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद आईडिया कंपनी ने ही की है। उन्होंने खुद अपने उपभोक्ताओ को मेसेज करके यह जानकारी दी है कि 29 जून से उसके निरवाना पोस्टपेड के सभी मौजूदा कस्‍टमर्स को वोडाफोन रेड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

कंपनी की माने तो आने वाली डेट 29 जून से बिलिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जायेगा। इसी वजह से आइडिया निर्वाणा पोस्‍टपेड के ग्राहकों को ऑटोमैटिकली वोडाफोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्राहकों का मौजूदा प्‍लान वोडाफोन रेड के ऐसे ही पोस्‍टपेड प्‍लान में तब्‍दील हो जाएंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने दी रामदेव को चेतावनी, इन राज्यों में कोरोनिल दवा हुई बैन

आईडिया ने अपने उज़ेर्स को किया मेसेज

उन्होंने अपने उज़ेर्स को मेसेज में यह भी कहा है कि वोडाफोन रेड में शिफ्ट होने के बाद आईडिया निरवाना पोस्टपेड के ग्राहकों के मौजूदा प्‍लान, सिम, नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि वोडाफोन रेड में शिफ्ट होने के बाद ग्राहकों को कुछ अतिरिक्‍त सेवाएं मिलने लगेंगी। इनमें रेड X, 80 देशों में अंतरराष्‍ट्रीय रोमिंग सुविधा शामिल हैं। साथ ही निरवाना के ग्राहकों को देशभर में मौजूद 2,500 से ज्‍यादा वोडाफोन और आइडिया स्‍टोर की सुविधा बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के मिलेगी।

ये होते है प्लान्स

आपको बता दे कि कंपनी अपने ग्राहकों को 399 रुपये और 499 रुपये वाले दो निरवाना पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है। इनमें 399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 40GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। अब ये सुविधाएं वोडाफोन रेड के जरिये उन्‍हें मिलती रहेंगी। आइडिया ने मैसेज में कहा है कि आप ज्‍यादा जानकारी के लिए अब उसके ग्राहक www.ideacellular.com/hellovodafone4 पर विजिट कर सकते हैं।

WHO ने किया आगाह: जल्द ही 1 करोड़ लोगों को हो सकता है कोरोना, रहें सावधान

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story