×

Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब

आज पूरे देश में भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज का दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास है। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 10:34 AM IST
Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब
X
Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब

नई दिल्ली: आज पूरे देश में भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज का दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास है। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस मौके पर अगर आप कुछ खरीदें का सोच रहे हैं तो आपके सबसे अच्छा टाइम है। जी हां रिलायंस जियो ने आज के दिन के मौके पर एक खास ऑफर लाया है। इस नए ऑफर के अंदर कस्टमर्स को JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने तक के लिए फ्री डेटा और जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलेगी।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने बनाया ऐसा प्लान, 2022 तक हर गरीब के पास होगा पक्का मकान

Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब

इस JioFi 4G की कीमत 1,999 रुपये है। इस ऑफर को अगर आप पाना चाहते है तो सबसे पहले कोई भी एक मौजूदा प्लान लेने की जरूरत पड़ेगी।

अगर एक बार ऐक्टिवेट सिम डिवाइस में डाले जाने के बाद प्लान 1 घंटे में शुरू हो जाएगा। प्लान का ऐक्टिवेशन स्टेटस MyJio ऐप की मदद से चेक किया जा सकेगा। आप JioFi 4G डिवाइस को कंपनी की साइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।

JioFi 4G का सबसे सस्ता प्लान

JioFi 4G के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 199 रुपये है। इसमें रोज 1।5GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। ग्राहक 99 रुपये के अंदर देकर कुछ और फायदे भी उठा सकते हैं। एडिशनल पैसे देकर कस्टमर्स जियो प्राइम मेंबरशिप, 1।5GB डेली डेटा, ऑन नेट फ्री कॉलिंग, हर 28 दिन पर ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 140 दिन के लिए रोज 100 SMS मिलेगा।

ये भी पढ़ें:देश को कोरोना के प्रभाव से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता, हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा: पीएम मोदी

Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब

JioFi 4G का दूसरा प्लान

JioFi 4G के दूसरे प्लान की कीमत 249 रुपये है। इसमें 28 दिन के लिए रोज 2GB डेटा दिया जाता है। 99 रुपये एडिशनल देकर, रोज 2GB डेटा, जियो प्राइम मेंबरशिप, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, 28 दिन के लिए ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 112 दिन के लिए रोज 100 SMS मिलेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story