×

हो रहा इंटरनेशनल फ्रॉड: उड़ गए लाखों रुपये, कहीं नहीं मिला कोई सबूत

एक इंजीनियर की नींद आधी रात में 2:30 पर उस वक्त उड़ गई जब उनके पास बैंक से एक ऑटोमेटेड कॉल आया जिससे उन्हें पता चला कि वह फ्रॉड का शिकार हो गई हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 5 Nov 2019 11:58 AM IST
हो रहा इंटरनेशनल फ्रॉड: उड़ गए लाखों रुपये, कहीं नहीं मिला कोई सबूत
X
हो रहा इंटरनेशनल फ्रॉड: उड़ गए लाखों रुपये, कहीं नहीं मिला कोई सबूत

नई दिल्ली : एक इंजीनियर की नींद आधी रात में 2:30 पर उस वक्त उड़ गई जब उनके पास बैंक से एक ऑटोमेटेड कॉल आया जिससे उन्हें पता चला कि वह फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। रात में वह सो ही रही थीं कि उनके डेबिट कार्ड से चंद मिनटों में ही 56 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स हो गए और उन ट्रांजैक्शन्स में उनके 3.3 लाख रुपये उड़ गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कांजुरमार्ग पुलिस में की लेकिन अभी तक केस में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

यह भी देखें... विराट का सात समंदर वाला प्यार, ये थी वो ब्राज़ीलियन हसीना

कार्ड से ट्रांजैक्शन

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि घटना दिवाली के कुछ दिन पहले हुई थी, जिससे उनके परिवार में जश्न के अवसर पर पानी फिर गया। उन्होंने बताया कि कार्ड से ट्रांजैक्शन इंटरनैशनली किए गए।

उन्होंने दावा किया कि ट्रांजैक्शन के लिए कोई ओटीपी कॉल या मेसेज पर नहीं आया। दंपती ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल इंटरनैशनली भी नहीं किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ डॉमेस्टिक वेबसाइट्स पर बेबी प्रॉडक्ट्स की शॉपिंग जरूर की थी।

22 अक्टूबर को रात लगभग 2:30 बजे इंजीनियर को बैंक से ऑटोमेटेड फोन आया जिसमें उनके कार्ड पर किए गए ट्रांजैक्शन्स की जानकारी का प्री-रिकॉर्डेड मैसेज था। कॉल पर बताया गया कि अगर उन्होंने यह ट्रांजैक्शन नहीं किए हैं तो वह कस्टमर केयर पर कॉल करें। उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करा दिया।

यह भी देखें... मुंबई: मातोश्री के बाहर लगा पोस्टर, आदित्य ठाकरे की तस्वीर पर लिखा, ‘My MLA My Chief Minister’

इसमें ओटीपी जरूरी नहीं

इस घटना की पूरी जानकारी के बारे में साइबर एक्सपर्ट विकी शाह ने बताया है, 'ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि उनका कार्ड क्लोन कर लिया गया हो। यह कोई कार्ड इंटरनैशनली इस्तेमाल होता है तो ओटीपी की जरूरत नहीं होती है।

हां एक और संभावना यह है कि कार्ड डीटेल्स किसी को मिल गई हों। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि करीब 1.3 मिलियन कार्ड्स की डीटेल्स लीक हो गई थीं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।'

एक्सपर्ट विकी शाह ने बताया, 'रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार अगर कोई ट्रांजैक्शन इंटरनैशनली होता है, तो बैंक को कार्ड होल्डर के अकाउंट में 10 दिन के अंदर वापस करना होगा।'

इंजीनियर महिला के पति ने ट्वीट कर बताया कि बैंक ने एक हफ्ते के बाद ही शिकायत पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, 'बैंक के प्रतिनिधियों को शक होना चाहिए था जब इतनी सुबह इतने सारे ट्रांजैक्शन्स हिए। उन्हें ट्रांजैक्शन अप्रूव करने से पहले हमें कॉल करना चाहिए था।'

यह भी देखें... अभी-अभी यहां हुआ बड़ा धमाका, एक आम नगारिक समेत 4 पुलिसकर्मी..



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story