×

27000 सस्ता iPhone! तुरंत खरीद लें, कभी भी हो सकता है महंगा

iPhone लेने वाले लोगों के लिए हम लाए हैं एक बड़ी खुशखबरी। अब आपके लिए आसान होगा iPhone लेना। हाल ही में अभी अपने सालाना इवेंट में ऐप्पल ने तीन नए फोन लॉन्च किए। इसके बाद पुराने फोन की कीमत में कमी देखने को मिली। कंपनी ने इस इवेंट में Phone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किया।

Roshni Khan
Published on: 20 April 2023 6:05 PM IST
27000 सस्ता iPhone! तुरंत खरीद लें, कभी भी हो सकता है महंगा
X

नई दिल्ली: iPhone लेने वाले लोगों के लिए हम लाए हैं एक बड़ी खुशखबरी। अब आपके लिए आसान होगा iPhone लेना। हाल ही में अभी अपने सालाना इवेंट में ऐप्पल ने तीन नए फोन लॉन्च किए। इसके बाद पुराने फोन की कीमत में कमी देखने को मिली। कंपनी ने इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किया।

ये भी देखें:कश्मीर का पुश्तैनी घर! रहीशों का आशियाना सेल पर

iPhone 11 पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR का सक्सेसर है। जबकि iPhone Pro और iPhone Pro Max स्मार्टफोन iPhone XS, iPhone XS Max का सक्सेसर है। नई फोन सीरीज के लॉन्च के साथ ही ऐपल iPhone के पुराने मॉडल्स की कीमतों का रिवीजन करता रहा है।

iPhone XR की इतनी कम हुई कीमत

iPhone XR का प्राइस रिवीजन सबसे ज़रूरी है। प्राइस रिवीजन के बाद iPhone XR का 64GB और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट पहले के मुकाबले 27,000 रुपए कम पर लिस्टेड हुआ है। IHS Market की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone XR इस साल की पहली छमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। iPhone XR का बेस वेरियंट (64GB स्टोरेज वाला) अब 49,990 रुपए में लिस्ट हुआ है। नए iPhones के लॉन्च से पहले iPhone XR का बेस वेरियंट ऐप्पल वेबसाइट पर 76,900 रुपए पर लिस्टेड था।

ये भी देखें:इमरान की खुली पोल! मंत्रियों ने सरेआम पाकिस्तान की हरकत का किया खुलासा

128GB वाले वेरियंट की कीमत 54,900 रुपए -

बात करें तो, iPhone XR के 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के प्राइस अब घटकर 54,900 रुपये हो गई है। हालांकि, ऐप्पल की वेबसाइट में 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की नई कीमत का कोई जिक्र नहीं है। इस साल अप्रैल में ऐप्पल ने गैर-अधिकारिक रूप से भारत में iPhone XR की कीमतें घटा दी थीं।

अभी तक फ्लिपकार्ट, पेटीएम और Amazon पर iPhone XR की नई कीमतें अपडेट नहीं हुई हैं। फिलहाल, iPhone XR का 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 59,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 64,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि iPhone XR का 256 GB स्टोरेज वाला वेरियंट 82,000 रुपये में लिस्टेड है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story