×

मालामाल हुए IRCTC का शेयर खरीदने वाले, हुई बंपर लिस्टिंग

बता दें कि पिछले दो साल में शेयर बाजार में यह सबसे शानदार लिस्टिंग है, जिसमें कोई शेयर इशू प्राइस के दोगुने पर लिस्ट हुआ है। सोमवार सुबह 10.30 बजे कंपनी का शेयर 40.00 अंकों (6.21%) के उछाल के साथ 684 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Shivakant Shukla
Published on: 12 Aug 2023 5:39 AM GMT
मालामाल हुए IRCTC का शेयर खरीदने वाले, हुई बंपर लिस्टिंग
X

नई दिल्ली: शेयर बाजार में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है। देखा जाय तो स्टॉक मार्केट में किसी सरकारी कंपनी की यह सबसे सफल लिस्टिंग है।

बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 10,736 करोड़ रुपये हो गया है। यह शेयर 320 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 101.25% प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

ये भी पढ़ें— बड़ी राहत! सितंबर में थोक महंगाई दर घटी, लेकिन…

दो साल में शेयर बाजार में यह सबसे शानदार लिस्टिंग

बता दें कि पिछले दो साल में शेयर बाजार में यह सबसे शानदार लिस्टिंग है, जिसमें कोई शेयर इशू प्राइस के दोगुने पर लिस्ट हुआ है। सोमवार सुबह 10.30 बजे कंपनी का शेयर 40.00 अंकों (6.21%) के उछाल के साथ 684 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

12% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

यह पब्लिक इशू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार के विनिवेश की योजना का हिस्सा है। आईआरसीटीसी में 100% हिस्सेदारी रखने वाली सरकार इसकी 12% हिस्सेदारी बेचेगी। आईपीओ के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 87.7% हो जाएगी। आईआरसीटीसी इंटरनेट टिकटिंग, कैटरिंग, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, ट्रैवेल तथा टूरिज्म का काम करती है।

ये भी पढ़ें— गोल्ड खरीदने वाले सावधान! बिक रही पाउडर मिली सस्ती ज्वेलरी, ऐसे बचें धोखाधड़ी से

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story