TRENDING TAGS :
लाॅन्च होगा 108MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन,जानें इसके धांसू फीचर
आज भारत में मोटोरोला एड प्लस (Motorola Edge+) लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी मोटोरोला फोन को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले एक इवेंट में लॉन्च करेगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लैगशिप को लॉन्च करने के लिए ऑनलाइन इवेंट रखा जाएगा
नई दिल्ली: आज भारत में मोटोरोला एड प्लस (Motorola Edge+) लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी मोटोरोला फोन को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले एक इवेंट में लॉन्च करेगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लैगशिप को लॉन्च करने के लिए ऑनलाइन इवेंट रखा जाएगा या इसे बिना किसी इवेंट के सीधा लॉन्च किया जाएगा। फोन को पिछले महीने अमेरिका में लॉन्च किया गया था, और यह 90Hz कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले और 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप( Snapdragon 865 )चिपसेट से लैस है। मोटोरोला एज+ स्टॉक( Android 10) पर चलता है और अधिकतम ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक बरकरार रखा है।
यह पढ़ें...खुशखबरी: BSNL के हर कॉल पर मिलेगा कैश बैक, यहां है पूरी डिटेल्स
कीमत
मोटोरोला एज+ यह स्मार्टफोन केवल फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा और इसकी ग्लोबल मार्केट में कीमत 999 डॉलर (करीब 75,300 रुपये) है और इसी के आसपास इंडिया प्राइस भी हो सकता है। फोन को स्मोकी संग्रिया और थंडर ग्रे कलर ऑप्शंस में उतारा जाएगा
कुछ दिन पहले मोटोरोला की ओर से 2020 फ्लैगशिप एज सीरीज में दो स्मार्टफोन मोटोरोला एज (Motorola Edge )औरमोटोरोला एज+ लॉन्च किए गए हैं। टॉप-ऑफ-द-लाइन फ्लैगशिप डिवाइस मोटो एज+(Moto Edge+) में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर यूजर्स को मिलेगा। इसमें 6.7 इंच HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले पूरी तरह कर्व्ड है और साइड में बैजल्स ही नहीं दिखते। डिवाइस में 12GB LPDDR5 रैम दी गई है
यह पढ़ें...Jio ने इस प्लान की बढ़ाई वैलिडिटी, Airtel ने लाॅन्च किया बंपर प्लान
स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 6K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8MP टेलिफोटो लेंस और एक टॉइम ऑफ फ्लाइट (Time Of Flight) सेंसर भी मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लंबे बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलती है।