×

WOW:लाइफ हुई और भी आसान, स्मार्टफोन व कार का जुड़ा नया कनेक्शन

आज के समय में चाहे कार हो या स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में हर दिन बदलाव हो रहे। लेकिन एक चीज जो दोनों में खास है वो दोनों में तेजी से मेल हो रहा है। नई टेक्नोलॉजी से हमारी ज़िंदगी आसान कर दी है। कई टेक्नोलॉजी से तो इंसानों के काम भी मशीन कर रहे हैं, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर

suman
Published on: 15 Nov 2019 4:46 AM IST
WOW:लाइफ हुई और भी आसान, स्मार्टफोन व कार का जुड़ा नया कनेक्शन
X

जयपुर: आज के समय में चाहे कार हो या स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में हर दिन बदलाव हो रहे। लेकिन एक चीज जो दोनों में खास है वो दोनों में तेजी से मेल हो रहा है। नई टेक्नोलॉजी से हमारी ज़िंदगी आसान कर दी है। कई टेक्नोलॉजी से तो इंसानों के काम भी मशीन कर रहे हैं, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि उसने अपने अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट के साथ जोड़ा है। इसकी मदद से स्मार्टफोन, कार की चाभी में बदल सकता है।

यह पढ़ें...अब सोशल मीडिया पर नहीं दे पाएंगे धोखा, फेसबुक ने हटाए करोड़ों नकली अकाउंट

एक खबर मुताबकि इस टेक्नोलॉजी को यूडब्ल्यूबी-वाली कारों, मोबाइल और बाकी स्मार्ट डिवाइस के साथ डिजाइन किया गया है। और यह भी पता चलेगा कि कार का मालिक कहां है। इसके ज़रिए कार की सुरक्षा बहुत बढ़ जाती है और चोरी होने की संभावना बहुत कम होती है। अब आप कही भी रहकर अपनी कार की सुरक्षा कर सकते है।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!