नोकिया लाया स्मार्ट एयर कंडीशनर, जिसे अपने फोन से करें कंट्रोल

नोकिया के इस एयर कंडीशनर को अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ इस एयर कंडीशनर को मेनटेन रखने के लिए समय समय पर क्लीनर रिमाइंडर और स्मार्ट डायगनोसिस जैसे नोटिफिकेशन भी मिलेंगे।

Newstrack
Published on: 22 Dec 2020 7:06 AM GMT
नोकिया लाया स्मार्ट एयर कंडीशनर, जिसे अपने फोन से करें कंट्रोल
X
नोकिया लाया स्मार्ट एयर कंडीशनर, जिसे अपने फोन से करें कंट्रोल photos (social media)

नई दिल्ली : नोकिया कंपनी ने भारत में होम अप्लायंस सेगमेंट में एंट्री कर ली है। इसके साथ कंपनी ने एक एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है। जिसको ई - कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इस नए एयर कंडीशनर को 29 दिसंबर से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। कंपनी ने इस एयर कंडीशनर को भारत में ही डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया है।

नोकिया एयर कंडीशनर

फ्लिपकार्ट का यह दावा है कि नोकिया के एयर कंडीशनर को भारत के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ इस एयर कंडीशनर में नेगेटिव अयोनाइजर के साथ सिक्स -इन -वन एयर फिल्टर भी दिया जा रहा हैं। इस फीचर्स के साथ इसमें सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ फोर - इन -वन अजस्टेबल इनवर्टर मोड़ दिया जा रहा हैं।

फोन से करें कंट्रोल

नोकिया के इस एयर कंडीशनर को अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ इस एयर कंडीशनर को मेनटेन रखने के लिए समय समय पर क्लीनर रिमाइंडर और स्मार्ट डायगनोसिस जैसे नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। कंपनी ने कहा है कि इसमें दी गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी से ये क्लाइमेट कंडीशंस को मॉनिटर करता हैं। इस एयर कंडीशनर में रैपिड कूलिंग फीचर के साथ कंपनी ने एंटी कोरोसिव इंटरनल्स भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Xiaomi के इन 3 शानदार स्मार्टफोन पर मिली भारी छूट, ऐसे उठाएं फायदा



100 % कॉपर होने का दावा

नोकिया ने इस एयर कंडीशनर में 100 % कॉपर होने का दावा किया गया हैं। इसके साथ इसमें फोर वे क्रॉसिंग टर्बोल क्रॉस फैन दिया गया हैं। कंपनी का कहना है कि इस एयर कंडीशनर के साथ स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस AC में 145 वोल्ट से 256 वोल्ट तक का वोल्टेज दिया जा रहा हैं। इस एयर कंडीशनर के फीचर्स काफी अच्छे हैं। जिसे मार्किट में 29 दिसंबर से देखा जाएगा। इसके साथ यह एयर कंडीशनर डुअल रोटरी कंप्रेसर और बिना ब्रश वाले dc मोटर जा रहा है।

ये भी पढ़ें:इस धांसू स्मार्टफोन पर मिल रही 3 हजार की छूट, फीचर्स हैं शानदार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story