×

नेट नहीं है तो न लें टेंशन: अब आप ऑफलाइन यूज़ कर सकते हैं google के ये ऐप

अगर किसी का नेट बंद हो जाता है किसी वजह से, तो ऐसा लगता है कि जैसे उनके पास कुछ करने को है ही नहीं। ऐसा लगता है मानों उनकी लाइफ से कुछ ले लिया गया है, जो उनके बेहद करीब है।

Roshni Khan
Published on: 28 Dec 2019 4:25 PM IST
नेट नहीं है तो न लें टेंशन: अब आप ऑफलाइन यूज़ कर सकते हैं google के ये ऐप
X

नई दिल्ली: अगर किसी का नेट बंद हो जाता है किसी वजह से, तो ऐसा लगता है कि जैसे उनके पास कुछ करने को है ही नहीं। ऐसा लगता है मानों उनकी लाइफ से कुछ ले लिया गया है, जो उनके बेहद करीब है। तो आज हम आपको बताते हैं बिना इंटरनेट के आप जी-मेल (Gmail), गूगल मैप (Google Map) और यूट्यूब (Youtube) वीडियो कैसे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:‘सदी के महानायक’ का दिल्ली बुलावा: खुद राष्ट्रपति देंगे सबसे बड़ा पुरस्कार

जी-मेल कैसे यूज करें

गूगल ने जी-मेल में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके ज़रिए आप बिना इंटरनेट के भी अपने जरूरी व महत्वपूर्ण मेल एक्सेस कर सकेंगे, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

सबसे पहले आप जी-मेल अकाउंट में लॉग-इन करें और फिर उसके सेटिंग्स में जाकर क्लिक करें। सेटिंग्स में आपको ऑफलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

अगर आपके क्रोम ब्राउसर में जी-मेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं होगा, तो सबसे पहले आपसे एक्सटेंशन इंस्टॉल करे। इसके बाद ही आप इस ऑफलाइन मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे।

ऑफलाइन टैब में जाकर आपको अब इनेबल ऑफलाइन ई-मेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑफलाइन ई-मेल इनेबल करने के बाद आपको कितने ई-मेल ऑफलाइन में चाहिए वो चुनना होगा। इसमें ये भी आप्शन है कि आप कितने दिन पुराना ई-मेल ऑफलाइन मोड में रखना चाहेंगे, इसका भी चुनाव करना होगा।

अगर आप चाहते हैं कि लॉग-आउट करने के बाद भी ई-मेल आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो तो आप उसे भी चुन सकते हैं। आखिर में आप सेव चेंज ऑप्शन पर क्लिक करके जी-मेल के ऑफलाइन फीचर का यूज़ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:NRC की आहट से डरा मुस्लिम समाज, जन्म प्रमाणपत्र बनवाने को उमड़ रहे लोग

गूगल मैप कैसे यूज करें

बैन हुआ Google Map: अब कैसे मिलेगा सही पता, इसका ही करना होगा इस्तेमाल

  • ऑफलाइन मोड में अगर आप गूगल मेप यूज करना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा
  • इंटरनेट से कनेक्ट रहते हुए गूगल मैप में साइन-इन करें
  • जिस जगह आपको जाना है उसे सर्च करें
  • खास जगह या अड्रेस को सर्च करने के बाद डाउनलोड ऑफलाइन मैप पर टैप करें।
  • इस तरह ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने के बाद आप इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने या स्लो होने पर भी इसका यूज़ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:NRC की आहट से डरा मुस्लिम समाज, जन्म प्रमाणपत्र बनवाने को उमड़ रहे लोग

यूट्यूब कैसे यूज करें

ऑफलाइन फीचर में आप वाई-फाई या डेटा का यूज़ कर वीडियो को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं। इसके बाद इंटरनेट के बिना भी आप इसे किसी भी टाइम देख सकते हैं।

जानें इसका पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • वाई-फाई या मोबाइल डेटा के जरिए उस वीडियो को सर्च करें जिसे आप बाद में देखना चाहते हैं।
  • इसके बाद वीडियो के नीचे नजर आ रहे ऑफलाइन बटन पर टैप करें।
  • वीडियो क्वॉलिटी को सिलेक्ट करने के बाद ok पर टैप करें।
  • इसके बाद आप ऑफलाइन भी आप इसे देख सकेंगे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story