TRENDING TAGS :
Xiaomi लाया नया अपडेट, यहां चेक करें पूरी मोबाइल लिस्ट
सभी चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी ने ऐलान किया है कि 16 अक्टूबर यानी कि आज भारत में Xiaomi का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट MIUI 11 लॉन्च करने जा रहा है।
नई दिल्ली: सभी चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी ने ऐलान किया है कि 16 अक्टूबर यानी कि आज भारत में Xiaomi का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट MIUI 11 लॉन्च करने जा रहा है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट से यूज़र्स के Xiaomi फोन में कई बदलाव हो जाएंगे। कंपनी ने बताया कि MIUI 11 आने से Xiaomi मोबाइल में वाइड डार्क मोड और नया साउंड ऑप्शन जैसा फीचर जुड़ जाएगा।
ये भी देखें:HappyBirthdayHema: कुछ इस तरह ख्याल रखती हैं अपनी ड्रीम गर्ल इमेज का
Xiaomi ने कुछ खास स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट जारी की है, जिसे ये नया अपडेट मिलेगा। वैसे तो, कंपनी ने हर एक मॉडल के लिए तारीख नहीं बताई है। अभी ये नहीं बताया गया कि कौन से फोन को किस दिन ये अपडेट मिलेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
तो आइए दखते हैं फोन की पूरी लिस्ट...
--Xiaomi रेडमी 6
--Xiaomi रेडमी Note 6 और 6 Pro
--Xiaomi Redmi नोट 5 और 5 Pro
--Xiaomi रेडमी S2
--Xiaomi Redmi नोट 8 and 8 Pro
--Poco F1
--Xiaomi रेडमी 7
--Xiaomi Note 7
--Xiaomi रेडमी नोट 7 Pro
--Xiaomi Redmi K20 Pro
--Xiaomi रेडमी K20
--Xiaomi Redmi 7A
--Xiaomi रेडमी 5 प्लस
--Xiaomi रेडमी 5
--Xiaomi Redmi 5A
--Xiaomi रेडमी 4X
--Xiaomi Redmi नोट 5A
ये भी देखें:राम मंदिर विवाद: SC में दलीलों का आखिरी दिन, जानिए क्यों खफा हुए चीफ जस्टिस
मिलेंगे ढेरों नए फीचर्स
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद Xiaomi यूजर्स को नए फीचर्स के साथ बेहतर इंटरफेस मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को स्मूद एनिमेशन का एक्सपीरिएंस भी मिलेगा। Xiaomi के नए सॉफ्टवेयर अपडेट MIUI 11 के आने से Xiaomi के इन फोन में सिस्टम वाइड डार्क मोड, नया डायनमिक साउंड इफेक्ट्स, डायनमिक फॉन्ट स्केलिंग, नया रिमांइडर फीचर्स, Mi गो ट्रैवल और Mi वर्क स्वीट जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे।