×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Xiaomi की बड़ी घोषणा, जल्द लांच होगा 50X डिजिटल जूम वाला कैमरा

Manali Rastogi
Published on: 6 Aug 2023 7:58 AM IST (Updated on: 6 Aug 2023 7:58 AM IST)
Xiaomi की बड़ी घोषणा, जल्द लांच होगा 50X डिजिटल जूम वाला कैमरा
X

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi बाजार में अब एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है, जिसमें यूजर्स को 50X डिजिटल जूम मिलेगा। इस फोन का सीधा मुक़ाबला हुवावे पी30 प्रो और ओप्पो रेनो 2 से होगा।

यह भी पढ़ें: करणी सेना के 20 लोग गिरफ्तार, सलमान खान के घर पर कर रहे थे प्रदर्शन

Xiaomi के MIUI के नए वर्जन के कैमरा एप से ये खबर मिली है कि कंपनी 50एक्स जूम वाले फोन को लांच करने वाली है। जानकारी के अनुसार, MIUI 11 में यह कैमरा एप मिलेगा। इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि Xiaomi के अलावा सैमसंग और गूगल भी 50X जूम पर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष समेत दो वरिष्ठ सपा नेता भाजपा में शामिल

जानकारी के अनुसार, इस काइमेरे में जूम मूड मिलेगा। इसको Tele 5X नाम दिया गया है। XDA डेवलपर्स ने इसकी रिपोर्ट सबसे पहले डी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कैमेरे में 5एक्स जूम तो होगा ही लेकिन इसमें ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड एक्टर्स ने 22 साल पहले की थी गलती, अब मिली माफ़ी



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story