TRENDING TAGS :
करणी सेना के 20 लोग गिरफ्तार, सलमान खान के घर पर कर रहे थे प्रदर्शन
करणी सेना ने शो को फौरन बंद करने की मांग की है। करणी सेना का मानना है कि ये शो अभद्रता फैलाने का काम कर रही है। अब इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कटेंट की जानकारी मांगी है।
मुंबई: सुपरहिट टीवी शो बिगबॉस में अश्लीलता फैलाने के आरोप को लेकर करणी सेना से धमकी मिली है। जिसके बाद मुंबई में सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खबरों के अनुसार सलमान के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि शो में कंटेस्टेंट के बेड शेयर करने को लेकर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी। ट्विटर पर शो का बहिष्कार करने की बात कही गई। इसके बाद व्यापारी संगठन ने लिखित में बिग बॉस पर बैन लगाने की मांग की थी। अब करणी सेना भी इस विरोध में कूद पड़ी है।
ये भी पढ़ें—Bigg Boss: घर में पहुंचे सलमान और हिना खान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
करणी सेना ने शो को फौरन बंद करने की मांग की है। करणी सेना का मानना है कि ये शो अभद्रता फैलाने का काम कर रही है। अब इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कटेंट की जानकारी मांगी है।
करणी सेना ने की बैन की मांग-
बता दें कि करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिखा है। इसमें करणी सेना ने लिखा है कि ये शो नेशनस टीवी पर हिन्दू संस्कृति का अपमान कर रहा है। शो बिग बॉस लव जिहाद को बढ़ाने का काम कर रहा है। साथ ही जेनेरेशन को भी भटका रहा है। इस शो में बहुत ज्यादा अभद्रता है इस फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें—BiggBoss 13: रील कपल के बीच हुई लड़ाई, यहां जानें पूरी बात
सलमान खान को भी बनाया निशाना-
इसके साथ ही करणी सेना ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखा और बिग बॉस 13 के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा करणी सेना ने सलमान खान पर नेशनल टेलीविजन पर लव जिहाद को प्रमोट करने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी।
बीजेपी विधायक ने भी की शो को बंद करने की मांग-
यही नहीं बीजेपी विधायक नंद किशोर ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में पत्र लिखकर शो को बैन करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि, ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और साथ ही इस शो में इंटिमेट सीन्स भी हैं। साथ ही शो में अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड साझा करने को उन्होंने बेहूदा बताया था। उन्होंने लिखा था कि, एक तरफ पीएम मोदी देश को उसकी शान लौटाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं ये शो देश की संस्कृति को हानि पहुंचा रहा है।
ये भी पढ़ें— बंद होने जा रहा शो Big Boss, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया एक्शन
शो शुरु से घिरा है विवाद में-
बता दें कि लोग शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे थे। ये पहली बार नहीं है जब शो का विरोध हो रहा है, लोग शो के शुरु होने के पहले दिन से ही शो के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। ऐसे कई टास्क हैं जिनके लिए भी शो को विवादों का सामना करना पड़ा और अब लोग इस शो को बैन करने की ही मांग कर रहे हैं।