×

रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर दिए ये चार प्लान

जियो फोन के लिए 2017 में 153 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया गया था। जियो के इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी। आपको बता दें कि कंपनी ने अब 153 वाले प्लान की जगह 155 वाले प्लान को लिस्ट में ऐड कर दिया है।

Shraddha Khare
Published on: 15 Jan 2021 8:03 PM IST
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर दिए ये चार प्लान
X
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर दिए ये चार प्लान photos (social media)

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने नए साल में अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने एक प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। जियो के इस प्रीपेड प्लान को बंद करने से जियो के 6 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। आपको बता दें कि जियो ने अपने 153 वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। जियो की वेबसाइट और माय जियो ऐप पर अब जियो फोन के लिए 153 का रिचार्ज ऑप्शन को बंद कर दिया है।

153 रुपये वाले प्लान हटा दिया गया

जियो फोन के लिए 2017 में 153 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया गया था। जियो के इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी। आपको बता दें कि कंपनी ने अब 153 वाले प्लान की जगह 155 वाले प्लान को लिस्ट में ऐड कर दिया है। 153 वाले प्लान में 1.5 जीबी का डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जाता था।

155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी

जियो कंपनी अब 153 वाले प्लान की जगह 155 रुपये वाला प्लान लिस्ट में ऐड कर दी है। आपको बता दें कि 155 वाले प्लान में 1 जीबी का डेटा मिल रहा है। नए अपडेट के बाद जियो फोन के ग्राहकों के पास अब चार प्लान है। जिनमें 185, 155, 125 और 75 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो ने 99, 297 और 594 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी हटा दिया है।

jio phone

जियो ने आईयूसी मिनट को कर दिया बंद

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान नए डेटा के ऑफर लाता रहता है। आपको बता दें कि पिछले साल ही जियो ने आईयूसी मिनट को हटाया था जिसे 2019 में लागू किया गया था। आईयूसी मिनट लागू होने के बाद जियो के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से शुल्क देना होता था।

ये भी पढ़ें:Vivo का शानदार स्मार्टफोन लाॅन्च, 5000mAh की है बैटरी, कीमत सिर्फ इतनी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story