×

Reliance Jio के सस्ते प्लान, कारोबारियों के लिए खास ऑफर, अभी करें रिचार्ज

जियो बिजनेस ने माइक्रो, स्माल और मीडियम बिज़नेस के लिए कुछ नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान एंटरप्राइज-ग्रेड फाइबर कनेक्टिविटी के साथ हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 9 March 2021 10:00 PM IST
Reliance Jio के सस्ते प्लान, कारोबारियों के लिए खास ऑफर, अभी करें रिचार्ज
X

नई दिल्ली- जियो बिजनेस ने माइक्रो, स्माल और मीडियम बिज़नेस के लिए कुछ नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान एंटरप्राइज-ग्रेड फाइबर कनेक्टिविटी के साथ हैं और इनके साथ कॉलिंग और डेटा, दोनों की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जियो बिजनेस के तहत कंपनी डिजिटल सॉल्यूशंस देगी, जिससे बिज़नेस मालिकों को अपने व्यवसाय को मैनेज और विकसित करने में मदद मिलेगी।

Jio ने लाॅन्च किए नए ब्रॉडबैंड प्लान

जियोबिजनेस के बारे में बताते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम बिज़नेस भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार हैं। जियोबिजनेस छोटे व्यवसायों को इंटीग्रेटेड एंटरप्राइज-ग्रेड सेवाएं और डिजिटल सॉल्यूशंस देकर छोटे बिज़नेस की मदद करेगी।

ये भी पढ़ेँ- देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, नीति आयोग ने पेश की ये योजना

बेहतर कनेक्टिविटी के साथ Jio का अच्छा प्लान

उन्होंने आगे कहा कि ये आसान सलूशन उन्हें अपने व्यवसाय को कुशलता से चलाने और बड़े उद्यमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेंगे। वर्तमान में एक सूक्ष्म और लघु व्यवसाय कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल्स पर रु. 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह खर्च करता है। हम इस कीमत के दसवें हिस्से में पूरी कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं। आज हम अपनी बेहतर कनेक्टिविटी के साथ अच्छा प्लान लाए हैं। जो छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने की दिशा में पहला कदम है।

Reliance Jio New Broadband Cheapest Plans For small businessmen save-money-10-times-for-connectivity

जियो का नया बिज़नेस प्लान

जियो छोटे कारोबारियों को 901 रुपये में ब्रॉडबैंड और कॉलिंग सर्विस ऑफर कर रहा है। जियो के इस प्लान के साथ ग्राहकों को 100एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही एक अनलिमिटेड कॉलिंग वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेँ- टेलीकॉम कंपनियाें का बड़ा बदलाव, लागू किया ये नियम, यूजर्स जान लें जरूरी बात

आकाश अंबानी ने कहा कि इस कदम के साथ, मुझे पूरा भरोसा है कि लाखों सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे और एक नया आत्‍मनिर्भर डिजिटल भारत बनाने में अपना योगदान देंगे।

जियोबिजेस के प्रमुख फायदे

बेहतर उपभोक्‍ता अनुभव: उपभोक्‍ता लाइफसाइकिल के बीच बेहतर जुड़ाव।

बिजनेस को ऑनलाइन लाना और राजस्‍व में वृद्धि: बिजनेस को ऑनलाइन बनाता है।

24x7 ऑपरेशन का परिचालन: कर्मचारियों, उपभोक्‍ता और व्‍यवसाय का कभी भी कहीं से भी प्रबंधन करना।

कारोबारी दक्षता में वृद्धि: ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए डिजिटल समाधान का उपयोग।

लागत में कमी: डिजिटल सॉल्‍यूशंस के जरिये प्रोडक्टिविटी में इजाफा।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story