×

सैमसंग गैलेक्सी A 31: सस्ता हुआ यह दमदार फोन, जानें इसके फीचर्स

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A 31 की कीमत 17,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में मिल रहा है।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 7:22 AM GMT
सैमसंग गैलेक्सी A 31: सस्ता हुआ यह दमदार फोन, जानें इसके फीचर्स
X

नई दिल्ली : सैमसंग ने साल 2020 के खत्म होने से पहले अपनी ए सीरीज के फोन की कीमत में 4000 रुपये की कटौती कर दी है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A 31 अब मार्केट में 4000 सस्ता हो गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में इसी साल जून में 21,999 रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस A 31 की कीमत 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A 31 की कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A 31 की कीमत 17,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में मिल रहा है। यह प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट में मिल रहा है। इस सैमसंग गैलेक्सी A 31 की बिक्री अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के आलावा ऑफलाइन स्टोर में हो रही है।

सैमसंग गैलेक्सी A 31 की स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इस फोन में डूडल सिम सपोर्ट है। सैमसंग गैलेक्सी A 31 में 6. 4 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी जा रही है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूसशन दिया जा रहा है। इसके साथ स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिल रही है।

सैमसंग गैलेक्सी कैमरा

इस फोन में चार रियर कैमरा दिया जा रहा है। जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। आपको बता दें कि सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : 2020 के धांसू मोबाइल: यूजर्स की रही ये पहली पसंद, ऐसे गजब के फीचर

samsung galaxy A 31

सैमसंग गैलेक्सी बैटरी बैकअप

इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 4 g volt , वाईफाई, ब्लूटूथ , जीपीएस , यूएसबी , फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5 एमएम का हैडफोन जैक दिया जा रहा है। फोन का वजन 185 ग्राम है।

ये भी पढ़ें: jio दे रहा हैं जबरदस्त ऑफर ,150 रुपये से भी कम के रिचार्ज में कई फायदे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story