×

Samsung Galaxy S21 सीरीज के शानदार फोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में 14 जनवरी गुरुवार को सैमसंग गैलेक्सी S21, सैमसंग गैलेक्सी S21+ और सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra लांच किया है।

Roshni Khan
Published on: 15 Jan 2021 8:29 AM IST
Samsung Galaxy S21 सीरीज के शानदार फोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
X
Samsung Galaxy S21 सीरीज के शानदार फोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स (PC: social media)

लखनऊ: अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये टाइम आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने में लगी हुई है। जिस वजह से फोन में नए-नए फीचर्स आज़मा रही है। इसी को देखते कोरियाई कंपनी सैमसंग ने नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज लॉन्च कर दी है। सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में 14 जनवरी गुरुवार को सैमसंग गैलेक्सी S21, सैमसंग गैलेक्सी S21+ और सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra लांच किया है।

ये भी पढ़ें:गर्ल्स ट्रिप के लिए बेस्ट Destination, यहां बेफिक्र होगा अंदाज, करेंगी फुल मस्ती

स्मार्टफोन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S21 को 849 यूरो (75,600 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी S21+ को 1,049 यूरो (93,400 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra को 1,399 यूरो (1,24,600 रुपये) में लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी S21 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस- Qualcomm Snapdragon 875

डिस्प्ले- 6.3 inches (16.0 cm)

स्टोरेज- 256 GB

कैमरा- 32 MP + 64 MP + 12 MP

बैटरी- 4300 mAh



ये भी पढ़ें:सेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की वीरता को किया सलाम

सेकेंड जेनरेशन Galaxy Buds Pro भी लॉन्च

इसके साथ ही कंपनी ने सेकेंड जेनरेशन Galaxy Buds Pro को 199 डॉलर यानी 14,551 रुपये में लॉन्च किया है। Galaxy SmartTag Bluetooth Tracker को 2,193 रुपये कीमत में लांच किया है। अगर आप दो स्मार्टटैग एक साथ खरीदते हैं तो आपको ये सिर्फ 3,655 रुपये में मिलेंगे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story