×

महिंद्रा स्कार्पियो का 5वां मॉडल लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार, कीमत है सिर्फ इतनी

स्कार्पियो S3+ अब तक कुल 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है। इन वैरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है। ये SUV तीन अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ आ रही है। अब 5वां मॉडल S3+ भी लॉन्च हो गया है।

SK Gautam
Published on: 15 Feb 2021 1:16 PM IST
महिंद्रा स्कार्पियो का 5वां मॉडल लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार, कीमत है सिर्फ इतनी
X
महिंद्रा स्कार्पियो का 5वां मॉडल लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार, कीमत है सिर्फ इतनी

नई दिल्ली: बड़ी गाड़ियों के शौकीन महिंद्रा की स्कार्पियो को लोग खूब पसंद करते हैं। उनके लिए ये खुशखबरी है। महिंद्रा ने SUV सेगमेंट में स्कार्पियो का सस्ता वैरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस SUV को स्कार्पियो S3+ नाम दिया है। इस SUV को महिंद्रा ने अपग्रेड किया है। स्कार्पियो S3+ वैरिएंट की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत महज 11.67 लाख रुपये है, जो Hyundai क्रेटा, Kia सेल्टोस, Tata हैरियर और MG हेक्टर के बेस वैरियंट से कम है। जबकि दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है।

नई स्कार्पियो S3+ में वन टच लेन इंडीकेटर दिया गया है

अब बात करते हैं नई स्कार्पियो S3+ SUV की जिसमें वन टच लेन इंडीकेटर, ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल लैंप, साइड और रीयर फुट स्टेप्स, सेंट्रल लॉकिंग और रीयर डेमीस्टर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग, रिअर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ ईबीडी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Scorpio S3+

फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

स्कार्पियो S3+ बेस मॉडल में सिल्वर स्टील रिम, LED टेल लैंप्स, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मैनुअल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको 7 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है। इस वैरिएंट के लुक और डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Scorpio S3+-3

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

इस कार में आपको पुराना 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 120 PS की पावर और 280 NM का टॉर्क देता है। आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि दूसरे वैरियंट्स में 6-स्पीड 'ट्रांसमिशन दिया गया है।

ये भी देखें: FASTag हुआ जरूरी: जल्दी कर लें ये तैयारी, ऐसे खरीदने पर मिलेगी बंपर छूट

स्कार्पियो S3+, 5वां मॉडल भी लॉन्च

स्कार्पियो S3+ अब तक कुल 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है। इन वैरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है। ये SUV तीन अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ आ रही है। इसमें 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर शामिल हैं। अब 5वां मॉडल S3+ भी लॉन्च हो गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story