TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

5जी नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बना शंघाई, 4G से 100 गुना तेज होगी स्पीड

5जी अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है जो 4जी की तुलना में 10 से 100 गुणा तेज डाउनलोड स्पीड देता है। चीन 5जी के मामले में अमेरिका समेत दुनिया से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगा है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 March 2019 5:55 PM IST
5जी नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बना शंघाई, 4G से 100 गुना तेज होगी स्पीड
X

बीजिंग, 30 मार्च (भाषा): चीन के शहर शंघाई ने शनिवार को दावा किया कि वह 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला विश्व का पहला जिला बन गया है।

5जी अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है जो 4जी की तुलना में 10 से 100 गुणा तेज डाउनलोड स्पीड देता है। चीन 5जी के मामले में अमेरिका समेत दुनिया से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगा है। चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार, शंघाई ने 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला विश्व का पहला जिला बनने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें...आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में महाराष्ट्र में भाजपा नेता के खिलाफ जांच

खबर के अनुसार, 5जी नेटवर्क के परीक्षण को चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल का समर्थन प्राप्त था। इसका आधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शनिवार को शुरू किया गया। पूरी तरह से कवरेज सुनिश्चित करने के लिये वहां पिछले तीन महीने से 5जी बेस-स्टेशन लगाये जा रहे थे।

यह भी पढ़ें...कोलकाता: चाय बागान के श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बना लोकसभा का चुनावी मुद्दा

चाइना डेली ने कहा कि शंघाई के वाइस-मेयर वु क्विंग ने पहले 5जी फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स से 5जी पर पहला वीडियो कॉल किया। उसने कहा कि पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ता बिना सिमकार्ड बदले 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story