×

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी रिलायंस जियो, वोडा और एयरटेल को पछाड़ा

ट्राई की नई रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने नवंबर माह (2019) में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो नवंबर माह में 482,839 ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहा है। 

Aditya Mishra
Published on: 20 Jan 2020 7:43 PM IST
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी रिलायंस जियो, वोडा और एयरटेल को पछाड़ा
X

लखनऊ: ट्राई की नई रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने नवंबर माह (2019) में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो नवंबर माह में 482,839 ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहा है।

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी -वोडा-आईडिया ने इसी अवधि में काफी अधिक ग्राहक खोये हैं। वोडा-आईडिया ने नवंबर माह में 6173708 उपभोक्ता खोये हैं। अब उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में, जियो वोडा-आईडिया को पछाड़ नंबर दो टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।

ये भी पढ़ें...उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने जोड़े सबसे ज़्यादा उपभोक्ता

वहीँ दूसरी प्राइवेट कंपनी एयरटेल ने सिर्फ 389229 उपभोक्ता जोड़े हैं। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में 14300 उपभोक्ता खोये हैं। उपभोक्ताओं के हिसाब से उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में एयरटेल का CMS (कस्टमर मार्किट शेयर) 32.3 %, जियो का 27.8 %, वोडा-आईडिया का 27.7 % एवं बीएसएनएल का CMS 12.1% है।

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भी जियो नवंबर 2019 में 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। वोडा-आईडिया 33.62 ग्राहकों के साथ नंबर दो एवं एयरटेल 32.73 ग्राहकों के साथ नंबर तीन टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।

ये भी पढ़ें...जियो यूजर्स को फिर लगा बड़ा झटका! अब कालिंग के देने होंगे ज्यादा पैसे



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story