×

आ गया Whatsapp का नया फीचर, नहीं कर पाएगा बेवजह कोई परेशान

वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च हो रहे है। जिसके साथ इस बार भी मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक नया फीचर लॉन्च हुआ है। इस नए फीचर में Archived Chats का नया वर्जन 'Read Later' फीचर के नाम से आ रहा है।

Monika
Published on: 18 Nov 2020 6:57 PM IST
आ गया Whatsapp का नया फीचर, नहीं कर पाएगा बेवजह कोई परेशान
X
Whatsapp का नया फीचर, नहीं कर पाएगा अब बेवजह कोई परेशान

वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च हो रहे है। जिसके साथ इस बार भी मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक नया फीचर लॉन्च हुआ है। इस नए फीचर में Archived Chats का नया वर्जन 'Read Later' फीचर के नाम से आ रहा है।

इससे जुड़े डीटेल्स..

वॉट्सऐप में ये नया Read Later फीचर क्या और कैसे काम करता है, ज्यादा डीटेल्स अभी सामने नहीं आए है। जल्द ही इससे जुड़े डीटेल्स सामने आ जाएंगे। इस फीचर के बाद चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए Read Later सेलेक्ट कर पाएंगे।

आपको बता दें, कि Read Later फीचर की मदद से आप उन चैट्स को mute कर सकते हैं जिसे आप रीड नहीं करना चाहते, वो भी अपने मन चाहे वक़्त के लिए। ख़बरों की माने तो ये फीचर काफी हद तक Vacation Mode की तरह ही काम करेगा, जिसके लिए कंपनी काफी वक़्त से इसपर काम कर रही हैं।

लेकिन आपको बता दे, Archived Chat और Read Later में अंतर है। Read Later में कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करने के बाद नया मैसेज आने पर नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा। जबकि चैट आर्काइव करने पर नया मेसेज आते ही नोटिफिकेशन मिलता है।

ऐसे करेगा काम

अगर आप किसी कॉन्टैक्ट या जो आपके कॉन्टैक्ट में नहीं है उसका मैसेज रीड नहीं करना चाहते है तो Read Later ऑप्शन में कॉन्टैक्ट को ऐड करना होगा। जिसके बाद उस कॉन्टैक्ट का नोटिफिकेशन आपको प्रेषण नहीं कर पाएगा। नया फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस ऐप पर बेहतर बना देगा और फालतू के मेसेजेस की वजह से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। अगर आपके मन में ये सवालुथ रहा है कि उस मैसेज को आप कैसे रीड कर पाएंगे तो बता दें, Read Later ऑप्शन को यूजर्स अपनी मर्जी से कभी भी इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। जल्द ही इससे जुड़े ऑफिशल डीटेल्स शेयर किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश के नए मंत्रिमंडल पर उठे सवाल, इण्टर पास को दिए छह विभाग

ऐसे मिलेगा नया फीचर

Read Later ऑप्शन वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 2.20.130.1 पर देखा गया है। इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें… हादसे से हिला यूपी: अचानक पलट गई बस, मच गई चीख-पुकार



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story