×

WhatsApp का नया फीचर: एक साथ करें 50 लोगों को वीडियो कॉल, जानें पूरा प्रोसेस

Facebook अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब हाल ही में नया अपडेट करते हुए फेसबुक अपने यूजर्स के लिए Messenger Rooms फीचर लेकर आया था।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 12:06 PM IST
WhatsApp का नया फीचर: एक साथ करें 50 लोगों को वीडियो कॉल, जानें पूरा प्रोसेस
X
WhatsApp Messenger Room

नई दिल्ली: ऑनलाइन सोशल साइट Facebook अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब हाल ही में नया अपडेट करते हुए फेसबुक अपने यूजर्स के लिए Messenger Rooms फीचर लेकर आया था। इस खास फीचर के जरिए यूजर 50 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: KGMU कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव

इसके बाद अब कंपनी ने एब फीचर इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया है, लेकिन बहुत ही कम लोग व्हाट्सऐप रूम बनाना और इसे यूज करना जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सऐप रूम कैसे बनाएं...

सबसे पहले तो WhatsApp Messenger Room के लिए यूजर्स के पास इसका लेटेस्ट वर्जन होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही फेसबुक मैंसेजर का भी अपडेट वर्जन होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: इन 58 लोगों के लिए भगवान बने सोनू सूद, वजह जानकर करेंगे तारीफ

ऐसे बनाएं WhatsApp Messenger Room

- सबसे पहले WhatsApp ओपन करके कॉल के ऑप्शन को सलेक्ट करें।

- फिर Create a room ऑप्शन पर क्लिक करें।

- इसके बाद जैसे ही आप Continue in Messenger ऑप्शन पर जाएंगे यह आपको मेसेंजर ऐप पर ले जाएगा।

- इसके बाद Try it, when prompted पर क्लिक करें।

- फिर Create Room पर क्लिक करें और इस रूम का अपने हिसाब से कोई एक नाम रखें।

- इसके बाद Send Link on WhatsApp पर क्लिक करें। इससे आपका वॉट्सऐप फिर से खुल जाएगा।

- अब इस रूम के लिंक को कॉन्टैक्ट या ग्रुप्स में शेयर कर, वीडियो कॉल एक मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की मुसीबतें बढ़ीं, नहीं कामयाब हो पाई ये बड़ी चाल

WhatsApp पर Rooms ज्वाइन कैसे करें???

- सबसे पहले WhatsApp पर मिले रूम लिंक पर क्लिक करें।

- यह लिंक आपको मेसेंजर ऐप या वेबसाइट पर ले जाएगा।

- इसके बाद आप रूम ज्वाइन करने के साथ ही एक बार में 50 लोगों से विडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना का तांडव: इस रिपोर्ट के बाद राज्य में मचा हड़कंप, डराने वाले आंकड़े



Newstrack

Newstrack

Next Story