×

Redmi की तीन शानदार Smart TV लाॅन्च! जानिए फीचर्स और कीमत

कंपनी ने भारत में रेडमी स्मार्ट टीवी X50 की कीमत 32,999 रुपये, Redmi स्मार्ट TV X55 की कीमत 38,999 रुपये और आखिर में हाई-एंड रेडमी स्मार्ट टीवी X65 की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है।

Newstrack
Published on: 29 March 2021 8:40 AM GMT
Redmi की तीन शानदार Smart TV लाॅन्च! जानिए फीचर्स और कीमत
X
शियोमी ने लांच किया 3 दमदार Smart TV! कीमत सिर्फ इतनी सी (PC: social media)

लखनऊ: भारत में रेडमी स्मार्ट TV X सीरीज़ लॉन्च हो गई है। शियोमी के सब-ब्रैंड की ये पहली स्मार्ट टीवी है। इस सीरीज़ में शियोमी ने तीन साइज़ की टीवी पेश की है, जिसमें 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच शामिल है। स्मार्ट टीवी टॉप पर शियोमी पैचवॉल UI के साथ एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। ऐसा कहा जा रहा है कि रेडमी टीवी भारत में पहले से मौजूद Xiaomi की Mi TV पर भी भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:MP: एक दुल्हन से शादी करने पहुंचे चार दूल्हे, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप

कंपनी ने भारत में रेडमी स्मार्ट टीवी X50 की कीमत 32,999 रुपये, Redmi स्मार्ट TV X55 की कीमत 38,999 रुपये और आखिर में हाई-एंड रेडमी स्मार्ट टीवी X65 की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। कस्टमर इन स्मार्ट टीवी को 26 मार्च दोपहर 12 बजे से अमेज़न और Mi इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच होली की धूम, राष्ट्रपति-पीएम समेत इन दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं

स्पेसिफिकेशंस

नई रेडमी स्मार्ट टीवी X65, X55, और X50 नाम से शामिल हैं। इन टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि Mali G52 MP2 GPU से पेयर्ड है। इनमें 2GB की RAM, और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें Auto Low Latency मोड भी मौजूद है। Redmi Smart TV X सीरीज़ में 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है। साथ ही इसमें Bluetooth 5।0 और डुअल-बैंड Wi-Fi भी शामिल है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story