×

कोरोना संकट के बीच होली की धूम, राष्ट्रपति-पीएम समेत इन दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।

Newstrack
Published on: 29 March 2021 1:02 PM IST
कोरोना संकट के बीच होली की धूम, राष्ट्रपति-पीएम समेत इन दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं
X
होली का त्योहार मनाया जा रहा है। होली पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य राजनेताओं ने बधाइयां दी हैं।

नई दिल्ली: कोरोना संकट में बीच देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। होली पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य राजनेताओं ने बधाइयां दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।



गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।



ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के सरकारी दफ्तरों में फहराया जाएगा तिरंगा, जारी हुआ आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे। आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी होली के त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है- 'हमारे देश की विविधताओं के सभी रंगों के त्यौहार होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें- सुरक्षित रहें।



ये भी पढ़ें...Holi 2021: देशभर में इस तरह मनाई जा रही होली, दिखा ऐसा नजारा

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है- देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कोरोना प्रकोप द्वारा देश में फिर से आतंक फैलाने के कारण सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए ’जान है तो जहान है’ के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाने की अपील।





Newstrack

Newstrack

Next Story