×

Leap day पर Xiaomi का बंपर ऑफर: इतना बड़ा डिस्काउंट, सिर्फ आज के लिए

Ashiki
Published on: 29 Feb 2020 12:33 PM IST
Leap day पर Xiaomi का बंपर ऑफर: इतना बड़ा डिस्काउंट, सिर्फ आज के लिए
X

नई दिल्ली: आज का दिन यानि 29 फरवरी चार साल बाद आता है। इसलिए 29 फरवरी को लीप वर्ष भी कहा जाता है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज Leap Day सेलिब्रेट कर रही है। शियोमी आपके आज के दिन को स्पेशल बनाने के लिए शियोमी ने खास ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर An Extra Day to Shop का बैनर लाइव कर दिया है।

शुरुआती कीमत सिर्फ 29 रुपये-

इस सेल के दौरान कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 29 फीसद का न्यूनतम ऑफ दे रही है। साथ ही प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत भी 29 रुपये है। यह सेल केवल आज के लिए ही वैध है। सेल में अगर ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: तगड़ा झटका: पेट्रोल के दामों में हो सकता है 20 से 30 रुपए का उछाल

Mi Beard Trimmer-

यहां से Mi Beard Trimmer को 1,499 रुपये के बजाए सिर्फ 1,029 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Mi Home सिक्योरिटी Camera Basic 1080p को 2,299 रुपये में नहीं बल्कि 1,429 रुपये में घर लाया जा सकता है

Mi Bluetooth Speaker-

Mi Bluetooth Speaker को कंपनी ने 2,699 रुपये के बजाए 1, 429 रुपये में उपलब्ध कराया है।

Mi LED लाइट-

साथ ही Mi LED लाइट को 249 रुपये के बजाए सिर्फ 129 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Mi T-Shirt Black-

Mi I love Mi T-Shirt Black को कंपनी ने भारी छूट पर उपलब्ध कराया है। इसे 799 रुपये के बजाए सिर्फ 329 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: तगड़ा झटका: पेट्रोल के दामों में हो सकता है 20 से 30 रुपए का उछाल

Redmi Go case White-

Redmi Go case White पर 92% की छूट दी जा रही है। इस केस की असल कीमत 349 रुपये है, लेकिन आज के दिन इसे सिर्फ 29 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi 6 के सॉफ्ट ब्लैक केस-

इसके अलावा Redmi 6 के सॉफ्ट केस ब्लैक को भी 92% की छूट के बाद सिर्फ 29 रुपये में घर लाया जा सकता है। केस की असल कीमत 349 रुपये है।

ये भी पढ़ें: आयुष साहू हत्याकांड: कोर्ट ने दोषी अकील अंसारी को सुनाई उम्रकैद की सजा

इसके अलावा अगर आप खरीदारी करने के लिए ICICI Credit कार्ड का इस्तेमाल करते हैं 5% की अडिशनल छूट दी जाएगी।



Ashiki

Ashiki

Next Story