×

UP Nikay Chunav 2023: निर्दलीय प्रत्याशी ने निवर्तमान सभासद पर लगाया आरोप, कहा- सिर्फ पैर छूकर जेब भरने का हुआ काम

UP Nikay Chunav 2023: निर्दलीय प्रत्याशी मंजू गुप्ता के पति ने मीडिया को बातचीत के लिए बुलाकर निर्वतमान सभासद सुधीर गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि वार्ड में पिछले 5 वर्षों में कोई भी कार्य नहीं हुआ है।

Pulkit Sharma
Published on: 3 May 2023 9:09 PM IST
UP Nikay Chunav 2023: निर्दलीय प्रत्याशी ने निवर्तमान सभासद पर लगाया आरोप, कहा- सिर्फ पैर छूकर जेब भरने का हुआ काम
X
हरदोई की निर्दलीय महिला प्रत्याशी मंजू गुप्ता ने निवर्तमान सभासद की कार्यशैली पर उठाए सवाल: Photo- Newstrack

Hardoi News: नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव का प्रचार थम चुका है। कल मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम में बंद हो जाएगा। सभी राजनीतिक व निर्दलीय प्रत्याशी जनता को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोड शो किया गया था। इसके बाद रेलवेगंज के वार्ड संख्या 23 की निर्दलीय महिला प्रत्याशी मंजू गुप्ता के पति बबलू गुप्ता ने निवर्तमान सभासद पर गंभीर आरोप लगाए। इससे पूर्व भी मंजू गुप्ता वार्ड संख्या 23 से सभासद रह चुकी हैं।

कार्यशैली पर उठाए सवाल

निर्दलीय प्रत्याशी मंजू गुप्ता के पति ने मीडिया को बातचीत के लिए बुलाकर निर्वतमान सभासद सुधीर गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि वार्ड में पिछले 5 वर्षों में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। अमृत योजना के अंतर्गत डाली गई पाइप लाइन हो या गैस पाइपलाइन यह कार्य उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन की मंशा अनुरूप हुआ है। पिछले 5 वर्षों में निवर्तमान सभासद द्वारा केवल अपनी जेब को भरने का कार्य किया है। वार्ड की कोई भी गली ऐसी नहीं है जहां विकास नज़र आया है। गलियों में से डस्टबिन गायब हैं।

नालियां बंद हैं, अमृत योजना व गैस पाइपलाइन के लिए ख़राब की गईं गलियां दोबारा नहीं बन सकीं। वर्तमान समय में गलियां काफी ऊबड़-खाबड़ स्थिति में हैं। निवर्तमान सभासद द्वारा 5 साल में क्षेत्र की जनता के पैर छूकर व उनकी आंखों में धूल झोंक कर केवल अपना ही विकास किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निवर्तमान सभासद नगर पालिका की ठेकेदारी भी करते हैं।

ऐसे में लोग स्वयं समझ सकते हैं कि क्या कार्य हुआ होगा और किस प्रकार हुआ होगा। चुनाव बाद उनके कार्यकाल में किए गए कामों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से पार्षद को क्षेत्र में विकास कराना चाहिए। सभासद से जनता को जो उम्मीदें होती हैं, यदि वो उनपर खरा नहीं उतरता तो उसके जनता के बीच रहने का कोई फायदा नहीं।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story