×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bad Habits: आज ही छोड़ दें ये आदतें, वरना समय से पहले हो जाएंगे बूढ़े

Bad Habits Make You Aged : अनहेल्दी डाइट्स आपकी त्वचा को और शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचती रहती है जिसका अंदेशा आपको 40 प्लस क्रॉस करने के बाद पता चलता है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 1 Feb 2024 1:30 PM IST (Updated on: 1 Feb 2024 1:31 PM IST)
Bad Habits Make You Aged
X

Bad Habits Make You Aged (Photos - Social Media)

Bad Habits Make You Aged :आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोग सेल्फ केयर नहीं कर पा रहे जिसके कारण आगे चलकर उन्हें बहुत सी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है कई बार खुद पर ध्यान न देने की वजह से वह समय से पहले बूढ़े दिखने लग जाते हैं क्योंकि अनहेल्दी डाइट्स आपकी त्वचा को और शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचती रहती है जिसका अंदेशा आपको 40 प्लस क्रॉस करने के बाद पता चलता है तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बना दे तो के बारे में बताते हैं जिन्हें जिन्हें समय से पहले छोड़ना जरूरी है वरना आप उम्र से बड़ी नजर आने लगेगी।

डाइटिंग

डाइटिंग आपको समय से पहले बुढ़ा बन सकती है। जी हां कई बार ऐसा देखा गया है कि डाइटिंग के चक्कर में लोग खाना पीना सब त्याग देते हैं। जिस कारण बॉडी में पोषण विटामिन की कमी होने लग जाती है जो की सेहत के लिए सही नहीं है इसलिए हेल्दी रहने के लिए और यंग रहने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेने की जरूरत है डाइटिंग करें लेकिन ऐसा नहीं कि इससे आपको नुकसान हो सकता है।

Bad Habits Make You Aged


फल

डाइटिंग के चक्कर में कई बार लोग अपने डेली डाइट में बहुत ज्यादा फल खाना शुरू कर देते हैं फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यह शरीर को बैलेंस बनाए रखने के लिए सही नहीं है क्योंकि फल के साथ-साथ आपको खाना भी खाना बहुत जरूरी है और यदि आप नाश्ते में जरूर से ज्यादा फल का सेवन कर रहे हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होने लग जाता है जिससे रिफ्लेक्स ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती है जिसका असर हमारी स्किन पर भी देखने को मिलता है।

Bad Habits Make You Aged


नाइट डाइट

कई लोग शौक से लेट नाइट ड्रिंक करते हैं जिससे आपको रात में भूख नहीं लगती या फिर लेट नाइट भोजन डाइजेशन को बुरी तरह से प्रभावित करती है इसकी वजह से शरीर में फैट और टॉक्सिनेशन जमा होने लग जाता है जो की स्किन में झुरी की प्रॉब्लम को बढ़ाता है जिससे आप समय से पहले बुद्धि नजर आने लगती है।

एक जगह बैठे रहना

यदि आप सुबह से उठकर एक जगह कंटिन्यू बैठी रहती हैं और कोई एक्सरसाइज नहीं करती खाना डाइजेस्ट नहीं हो पता जिसका असर हेल्थ पर दिखने लग जाता है बता दे की बैठे रहने से मोती ब्लेजर स्लो हो जाता है जिससे खाना पचाने में दिक्कत होती है और ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं होता इसके साथ ही एनर्जी की कमी होने लग जाती है इससे आप सोशल एक्टिविटी नहीं कर पाती और इसका असर आपको स्क्रीन में ही देखने को मिलने लग जाता है।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story