TRENDING TAGS :
Bad Habits: आज ही छोड़ दें ये आदतें, वरना समय से पहले हो जाएंगे बूढ़े
Bad Habits Make You Aged : अनहेल्दी डाइट्स आपकी त्वचा को और शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचती रहती है जिसका अंदेशा आपको 40 प्लस क्रॉस करने के बाद पता चलता है
Bad Habits Make You Aged :आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोग सेल्फ केयर नहीं कर पा रहे जिसके कारण आगे चलकर उन्हें बहुत सी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है कई बार खुद पर ध्यान न देने की वजह से वह समय से पहले बूढ़े दिखने लग जाते हैं क्योंकि अनहेल्दी डाइट्स आपकी त्वचा को और शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचती रहती है जिसका अंदेशा आपको 40 प्लस क्रॉस करने के बाद पता चलता है तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बना दे तो के बारे में बताते हैं जिन्हें जिन्हें समय से पहले छोड़ना जरूरी है वरना आप उम्र से बड़ी नजर आने लगेगी।
डाइटिंग
डाइटिंग आपको समय से पहले बुढ़ा बन सकती है। जी हां कई बार ऐसा देखा गया है कि डाइटिंग के चक्कर में लोग खाना पीना सब त्याग देते हैं। जिस कारण बॉडी में पोषण विटामिन की कमी होने लग जाती है जो की सेहत के लिए सही नहीं है इसलिए हेल्दी रहने के लिए और यंग रहने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेने की जरूरत है डाइटिंग करें लेकिन ऐसा नहीं कि इससे आपको नुकसान हो सकता है।
फल
डाइटिंग के चक्कर में कई बार लोग अपने डेली डाइट में बहुत ज्यादा फल खाना शुरू कर देते हैं फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यह शरीर को बैलेंस बनाए रखने के लिए सही नहीं है क्योंकि फल के साथ-साथ आपको खाना भी खाना बहुत जरूरी है और यदि आप नाश्ते में जरूर से ज्यादा फल का सेवन कर रहे हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होने लग जाता है जिससे रिफ्लेक्स ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती है जिसका असर हमारी स्किन पर भी देखने को मिलता है।
नाइट डाइट
कई लोग शौक से लेट नाइट ड्रिंक करते हैं जिससे आपको रात में भूख नहीं लगती या फिर लेट नाइट भोजन डाइजेशन को बुरी तरह से प्रभावित करती है इसकी वजह से शरीर में फैट और टॉक्सिनेशन जमा होने लग जाता है जो की स्किन में झुरी की प्रॉब्लम को बढ़ाता है जिससे आप समय से पहले बुद्धि नजर आने लगती है।
एक जगह बैठे रहना
यदि आप सुबह से उठकर एक जगह कंटिन्यू बैठी रहती हैं और कोई एक्सरसाइज नहीं करती खाना डाइजेस्ट नहीं हो पता जिसका असर हेल्थ पर दिखने लग जाता है बता दे की बैठे रहने से मोती ब्लेजर स्लो हो जाता है जिससे खाना पचाने में दिक्कत होती है और ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं होता इसके साथ ही एनर्जी की कमी होने लग जाती है इससे आप सोशल एक्टिविटी नहीं कर पाती और इसका असर आपको स्क्रीन में ही देखने को मिलने लग जाता है।