TRENDING TAGS :
Baby Care Tips: न्यू बॉर्न बेबी के लिए खास टिप, न्यूली पेरेंट्स जान लें जरूर
Baby Care Tips: मालिश के दौरान बच्चे के हथेली की मालिश जरूर करनी चाहिए, क्योंकि इससे बेबी को अनेकों फायदे होते हैं, आइए बताते हैं।
Baby Hand Massage: नवजात शिशुओं की मालिश करने की परंपरा हजारों साल पुरानी है, और आज भी इसे लोग फॉलो करते चले आ रहें हैं। कहा जाता है कि छोटे बच्चों की मालिश करने से उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं और उनका शारीरिक विकास भी तेजी से होता है। दिन भर में कम से कम तीन बार तो जरूर बच्चे की मालिश करनी चाहिए, ऐसा करने से न सिर्फ बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास होता है, बल्कि बच्चे सोते भी अच्छे से हैं। वहीं बताते चलें कि मालिश के दौरान बच्चे के हथेली की मालिश जरूर करनी चाहिए, क्योंकि इससे बेबी को अनेकों फायदे होते हैं, आइए बताते हैं।
बच्चों के हाथों की मालिश करने के फायदे (Benefits Of Baby Massage)
जब तक बच्चे मां की गर्भ में रहते हैं, तब तक तो मां को अपनी बहुत अधिक केयर करनी पड़ती है, ऐसी चीजों का सेवन करना पड़ता है जो बेबी के लिए अच्छा हो, लेकिन एक बार जब बेबी का जन्म हो जाता है तो मां को बच्चे की और अधिक देख भाल करनी पड़ती है। यदि आप भी नए नए पेरेंट्स बनें हैं तो हम आपको बता दें कि जब भी आप अपने बच्चे की मालिश करें तो उसके हथेलियों की मालिश करना बिल्कुल भी न भूलें, क्योंकि शरीर की तरह ही हाथ की मालिश के अपने अलग फायदे होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि बच्चे के हथेली की मालिश करने से क्या होता है-
1. गैस की समस्या
छोटे बच्चों को गैस से जुड़ी समस्या अधिकतर ही होती रहती है, इसलिए तो कहा जाता है कि जब भी बच्चे को दूध पिलाएं तो उसे डकार जरूर दिलाए। यदि आप बेबी के हाथ में मालिश करेंगे तो इससे गैस की समस्या दूर हो जायेगी।
2. चिड़चिड़ापन होता है दूर
बेबी के हाथ की मालिश करने से बच्चे का चिड़चिड़ापन भी कम हो जाता है, वे खेलते रहते हैं, जल्दी रोते नहीं हैं।
3. दांतों का दर्द
जब छोटे बच्चों को दांत निकलता है तो उन्हें बहुत अधिक दर्द होता है, जिसके कारण रो-रो कर बच्चे का बुरा हाल हो जाता है। यदि दांत निकलने की वजह से बच्चे को दर्द हो रहा हो तो ऐसे समय में आप उसके हाथों का मसाज करिए, आराम मिलेगा।
4. बेहतर नींद
जैसा कि हमने आपको बताया कि बेबी की मालिश करने से वह भरपूर नींद लेता है, ऐसे में सिर्फ हाथ ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर का मसाज करने से बच्चे चैन की नींद सोते हैं।