×

कोरोना वायरस पर मंगलवार को आ रही है बड़ी खबर, इसलिए बहुत खास है ये दिन

देश में नोवेल कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच एक बड़ी खबर आयी है। जिसमें यह कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस समुदाय में भी फैल चुका है या नहीं, इसके बारे में मंगलवार को पता चल पाएगा। यह जानकारी आईसीएमआर ने दी है। जिसमें कहा गया है कि रिसर्च विभाग एक खास मॉडल पर काम कर रहा है जिसका मंगलवार यानी 24 मार्च को नतीजा आ जाएगा।

राम केवी
Published on: 23 March 2020 4:33 PM IST
कोरोना वायरस पर मंगलवार को आ रही है बड़ी खबर, इसलिए बहुत खास है ये दिन
X

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास है। ऐसा क्या होने जा रहा है जिस पर हैं सभी की निगाहें। तो हो जाइये तैयार। मंगलवार को फैसला हो जाएगा कि देश में कोरोना की तीसरी स्टेज आ गई है यानी कम्युनिटी इंफेक्शन हो गया है या नहीं। इसलिए हम सभी के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास है। कौन बता रहा है, कैसे पता चलेगा, जानिये यहां।

देश में नोवेल कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच एक बड़ी खबर आयी है। जिसमें यह कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस समुदाय में भी फैल चुका है या नहीं, इसके बारे में मंगलवार को पता चल पाएगा। यह जानकारी आईसीएमआर ने दी है। जिसमें कहा गया है कि रिसर्च विभाग एक खास मॉडल पर काम कर रहा है जिसका मंगलवार यानी 24 मार्च को नतीजा आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें

क्या इस तरह बचाव करने से कभी नहीं होगा ‘कोरोना’, डॉ. अरविंद खरे ने दी ये सलाह

इससे पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने रविवार को कहा था कि भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के 10,000 मामलों की जांच करने की क्षमता है। जरूरत पड़ने पर इसमें इजाफा भी किया जा सकता है।

विदेश से लौटने वाले ये करें

उन्होंने कहा था कि पिछले एक सप्ताह में हमने 5,000 मामलों की जांच की है और अब तक करीब-करीब 17,000 केसों की जांच की जा चुकी है। उनका कहना था कि जांच तभी होनी चाहिए जब मरीज में इसके लक्षण हों। विदेश से लौटने वालों को आइसोलेशन में जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली में लागू हुई ये खास योजना, जानें इसके बारे में

अभी तक देश के भीतर जिन कोरोना से पीड़ि‍त मरीजों के वायरस की जांच की गई है, उन मरीजों में सामान्य बुखार और जुकाम के लक्षण ही देखने को मिले हैं. जाहिर है माइल्ड कोरोना वायरस उतना खतरनाक नहीं होता है। बुखार, बदन-दर्द और सूखी खांसी जैसे सामान्य लक्षणों के इलाज से ही माइल्ड कोरोना वायरस का अटैक समय के साथ ठीक हो जाता है.

आज फैसला हो जाएगा

आईसीएमआर के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000 सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि देश में अभी कोरोना वायरस का दूसरा फेज़ था। जिनके सैंपल लिए गए हैं, वो ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश गया हो। इन्हीं सैंपल के आधार पर ये कहा जा रहा था कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है लेकिन, कुछ और मैथेमेटिकल निष्कर्ष पर भी अध्ययन किया जा रहा है। जिसके नतीजे कल सबके सामने आ जाएंगे। जिससे पता चल जाएगा कि कम्युनिटी संक्रमण हो चुका है या नहीं।



राम केवी

राम केवी

Next Story