×

Breast Cancer: बढ़ेगी ब्रेस्ट कैंसर से मौतें, इन लक्षणों को इग्नोर करने से बढ़ती है समस्या, जानें कितना है खतरनाक

Breast Cancer Kya Hai: ब्रेस्ट कैंसर दुनिया भर में महिलाओं को होने वाला सबसे आम कैंसर है। हर साल इसके मामलों और इससे संबंधित मौतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है और अब WHO की तरफ से आशंका जताई गई है कि इसे जुड़े मौतों की संख्या आने वाले समय में और भी बढ़ेगी.

Shreya
Written By Shreya
Published on: 26 Feb 2025 6:50 AM IST (Updated on: 26 Feb 2025 6:50 AM IST)
Breast Cancer: बढ़ेगी ब्रेस्ट कैंसर से मौतें, इन लक्षणों को इग्नोर करने से बढ़ती है समस्या, जानें कितना है खतरनाक
X

Breast Cancer (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Breast Cancer In World: ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर (Breast Cancer) दुनिया भर में महिलाओं को होने वाला एक आम और गंभीर कैंसर है। हर साल इसके बड़ी संख्या में नए मामले सामने आते हैं और इसके चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 185 में से 157 देशों में स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर था और इसके चलते 2022 में वैश्विक स्तर पर 670,000 मौतें हुई थीं।

लेकिन आने वाले सालों में नए मामलों और मौतों की संख्या में और भी वृद्धि देखी जा सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर एजेंसी, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने कहा है। आईएआरसी के मुताबिक, 2050 तक दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर का डाइग्नोसिस और मौतें बढ़ने का अनुमान है। आइए जानते हैं आखिर क्या कहना है संगठन का।

क्या सामने आया शोध में

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) के शोध के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में लगभग करीब 2.3 मिलियन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का निदान हुआ, जबकि 670,000 महिलाओं की स्तन कैंसर से मौत हो गई। अध्ययन से यह भी पता चलता है कि आने वाले समय में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा और भी बढ़ने वाला है। दुनिया भर में औसतन 20 में से 1 महिला को अपने लाइफटाइम में ब्रेस्ट कैंसर का निदान किया जाएगा और अगर वर्तमान दर जाती रहती है तो 2025 तक हर साल 3.2 मिलियन नए स्तन कैंसर के मामले और 1.1 मिलियन स्तन कैंसर से संबंधित मौतें होंगी।

भारत में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा (Breast Cancer Cases And Deaths In India)

वहीं, बात करें भारत में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे की तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के स्टडी में पाया गया कि चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर की घटनाओं में तीसरे स्थान पर है। sansad.in के मुताबिक, भारत में ब्रेस्ट कैंसर के कुल मामले 2023 तक 2,21,579 थे। जबकि भारत में कैंसर के मामलों की मृत्यु दर 82,429 थी।

क्या है ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Kya Hai In Hindi)?

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

WHO ने स्तन कैंसर को कुछ इस तरह परिभाषित किया है, स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें असामान्य स्तन कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। अगर ध्यान न दिया जाए तो ट्यूमर पूरे शरीर में फैल सकता है और घातक हो सकता है।

स्तन कैंसर कोशिकाएं मिल्क डक्ट्स और/या स्तन के दूध पैदा करने वाले लोबूल के अंदर शुरू होती हैं। कैंसर सेल्स आस-पास के ब्रेस्ट टिशू (आक्रमण) में फैल सकती हैं। इससे ट्यूमर बनता है जो गांठ या मोटा होने का कारण बनता है। संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर का प्रारंभिक रूप जीवन के लिए खतरा साबित नहीं होता है और शुरुआती स्टेज में इसका पता लगाया जा सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer Symptoms In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कई बार स्तन कैंसर का इलाज इसलिए भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि लोगों को इसके लक्षणों के बारे में पता ही नहीं होता है। जब लक्षणों का ही नहीं पता होगा तो जाहिर तौर पर इसका पता लगाना और समय पर इलाज कराना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। ये रहे स्तन कैंसर के कुछ लक्षण-

1- स्तन या अंडरआर्म में कठोर, अक्सर दर्द रहित, गांठ या मास

2- पूरे स्तन या उसके कुछ हिस्से में सूजन

3- त्वचा पर गड्ढे पड़ना या सिकुड़न होना

4- आपके स्तन या निपल पर लाल, परतदार या मोटी त्वचा

5- स्तन में दर्द या भारीपन

6- ब्रेस्ट या निप्पल के आकार में बदलाव होना

7- बिना प्रेग्नेंसी के निप्पल से स्त्राव होना

8- निपल्स में जलन महसूस होना

9- ब्रेस्ट में दर्द के साथ गांठ

स्तन कैंसर की वजह (Breast Cancer Causes In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

ब्रेस्ट कैंसर के केवल लक्षण जानना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको ये भी पता होना चाहिए कि आखिर ये बीमारी होती किस वजह से है ताकि उन चीजों से आप दूरी बना सके और खुद को कैंसर से भी अलग रख सकें। WHO ने कुछ ऐसे कारकों के बारे में जानकारी दी है, जो स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करते हैं, जैसे कि-

बढ़ती उम्र

मोटापा

शराब का हानिकारक उपयोग

तंबाकू का सेवन

फैमिली हिस्ट्री

रेडिएशन एक्सपोजर

रिप्रोडक्टिव हिस्ट्री (जैसे कि पीरियड शुरू होने की उम्र और पहली प्रेग्नेंसी की उम्र)

पोस्टमेनोपॉजल हॉर्मोन थेरेपी।

स्तन कैंसर का इलाज (Breast Cancer Diagnosis And Treatment)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब बात आती है कि ब्रेस्ट कैंसर का निदान और इलाज कैसे होता है। इस कैंसर का पता लगाने के लिए शारीरिक परीक्षा, इमेजिंग परीक्षण (मैमोग्राम, ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड, Breast MRI) और स्तन बायोप्सी की जाती है।

वहीं, ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कई तरह से किया जा सकता है, जो कि कैंसर के स्टेज और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर भी निर्भर करती है। इसके इलाज के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्मोन थेरेपी, और टार्गेटेड थेरेपी इस्तेमाल की जाती है।

स्तन कैंसर से जुड़े मिथक (Myths And Facts About Breast Cancer)

मिथक 1- स्तन कैंसर केवल महिलाओं को होता है।

सत्य- अगर आप सोचते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं को ही होता है तो ये गलत है। पुरुषों में भी इसके मामले सामने आते हैं। लगभग 99 प्रतिशत स्तन कैंसर महिलाओं में होते हैं, जबकि 0.5-1 पर्सेंट स्तन कैंसर पुरुषों में होते हैं।

मिथक 2- निप्पल से स्राव कैंसर का संकेत है।

सत्य- कई बार निप्पल डिस्चार्ज को लोग कैंसर से जोड़ने लगते हैं, लेकिन इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो कि आमतौर पर हानिरहित हो सकता है। जैसे कि हार्मोनल चेंजेज डिस्चार्ज का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा स्तनपान कराने के बाद कई सालों तक नलिकाओं में दूध रह सकता है। हां लेकिन, अगर स्तन को निचोड़े बिना डिस्चार्ज दिखाई दे या उसमें खून हो, तो डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

मिथक 3- स्तन कैंसर से दर्द नहीं होता।

सत्य- ऐसा सही नहीं है। कई बार महिलाएं ब्रेस्ट में होने वाले दर्द को इग्नोर कर देती हैं। लेकिन बता दें स्तन कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द होना भी शामिल है। खासकर, अगर यह स्तन के किसी एक हिस्से में है तो अपने डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। हालांकि ब्रेस्ट में कई अन्य कारणों की वजह से भी कभी-कभी दर्द या पीड़ा हो सकती है।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इसकी सत्यता, सटीकता या असर की जिम्मेदारी न्यूजट्रैक नहीं लेता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story