Vaccination Side Effects: बच्चों में कोरोना टीकाकरण के बाद दिख सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, माता-पिता रहें सतर्क

Children Vaccination Side Effects: बच्चों के टीकाकरण के बाद माता-पिता को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। वैक्सीनेशन के बाद बच्चो में कुछ साइड इफेक्ट्स देखा जा सकते हैं, ऐसे में माता पिता को सतर्क रहने की जरूरत है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 6 Jan 2022 5:31 AM GMT
Vaccination Side Effects: बच्चों में कोरोना टीकाकरण के बाद दिख सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, जानें क्या करें
X

टीकाकरण (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Children Vaccination Side Effects: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण (Bacho Ke Liye Tikakaran) की शुरुआत हो चुकी है। इसे लेकर बच्चों में भी काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccination Program) के पहले ही दिन करीब 30 लाख बच्चों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खुराक ली है। जबकि अब तक देशभर में एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज (Covid Vaccine First Dose) लगाई जा चुकी है।

15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण (Covid Tikakaran) की शुरुआत होने के बाद किशोरों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और सभी आगे बढ़कर कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन लगवा रहे हैं। हालांकि बच्चों के टीकाकरण के बाद माता-पिता को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। जैसा कि डॉक्टर्स पहले ही बता चुके हैं कि वैक्सीनेशन के बाद बड़े हों या बच्चे कुछ साइड इफेक्ट्स (Vaccination Side Effects) देखने को मिलेंगे।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर वैक्सीनेशन के बाद बच्चों में कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिले तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर हल्के साइड इफेक्ट दिखाते हैं तो इसका मतलब यह है कि वैक्सीन अपना काम कर रही है। डॉक्टरों ने बच्चों को खाली पेट वैक्सीन ना लगवाने की सलाह दी है। इसके साथ ही डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी है कि वैक्सीन की पूरी डोज लेने के बाद भी बच्चों की पूरी सुरक्षा रखना काफी जरूरी है। पहली डोज दिलवाने के बाद लापरवाही ना बरतें।

वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बच्चों में दिख सकते हैं कौन से लक्षण (Bacho Mein Corona Vaccine Ke Side Effects In Hindi)?

डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चों में कोरोना टीका लेने के बाद कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं। उसके मुताबिक, बेहोशी, चक्कर आना, हल्का बुखार, थकान, बदन दर्द, लाल निशान और दर्द जैसे साइड इफेक्ट्स दिखाई दे सकते हैं। हालांकि चिकित्सकों का यह भी कहना है कि ऐसे लक्षण दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं है।

ऐसे साइड इफेक्ट दिखने पर क्या करें?

अगर बच्चे को हल्का बुखार आता है तो डॉक्टर द्वारा बताई हुई दवा दे सकते हैं।

थकान और बदन दर्द महसूस होता है तो बच्चे को आराम करने दें और उन्हें अधिक मात्रा में लिक्विड पदार्थ दें।

वैक्सीनेशन के बाद बेहोशी भी आ सकती है, ऐसे में टीका लेने के बाद बच्चे को 15 मिनट तक बैठा या लेटा दें, इससे बेहोशी रोकने में मदद मिल सकती है।

लाल निशान दिखता है तो टीकाकरण वाली जगह पर एक ठंडा, नरम कपड़ा रखा जा सकता है।

वहीं, अगर आपको कई लक्षण आम नहीं लगता है तो फिर आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story